गोरखालैंड के लिए राज्यपाल से मुलाकात

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दार्जिलिंग दौरे के तीसरे दिन राष्ट्रीय ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:09 PM (IST)
गोरखालैंड के लिए राज्यपाल से मुलाकात
गोरखालैंड के लिए राज्यपाल से मुलाकात

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दार्जिलिंग दौरे के तीसरे दिन राष्ट्रीय गोरखालैंड कमेटी के प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक त्रिलोक देवान के नेतृत्व में राजभवन में उनसे मुलाकात की। उन्होंने अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश देने की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा की। त्रिलोक देवान ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिनिधि मंडल के उनके अलावा उदय कुमार कुमाई, प्रभाकर देवान और डाक्टर केबी योगी शामिल थे। सभी इस संगठन के पदाधिकारी है। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की मांग 113 वर्षो की सबसे पूरानी मांग है। राष्ट्रपति के प्रतिनिधि होने के कारण उनसे अपनी बातें कही है। देवान ने कहा कि उन्हें पता है कि अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश देना राज्य के बूते की बात नहीं है। जिस प्रकार काश्मीर में लद्दाख का अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया उसी प्रकार पहाड़ के गोरखाओं को वह अधिकार मिले। जब पूछा गया कि उत्तर बंगाल अलग राज्य की मांग उठ रही है। इसको लेकर उनका क्या कहना है? उन्होंने कहा कि अगर जनता के हित में उत्तर बंगाल अलग राज्य बनता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। उनकी मांग तो पहाड़ के हिल्स और उसके आसपास बसे गोरखाओं की अस्मिता को लेकर है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से विस्तार पूर्वक बताया गया कि कैसे जीटीए यहां फेल हुआ। इसके पीछे की सच्चाई क्या थी। देवान ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी सभी बातों को ना सिर्फ ध्यानपूर्वक सूना बल्कि छोटी सी छोटी जानकारी भी ली है। -------------

उन्होंने कहा कि राज्यपाल से विस्तार पूर्वक बताया गया कि कैसे जीटीए यहां फेल हुआ। इसके पीछे की सच्चाई क्या थी। देवान ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी सभी बातों को ना सिर्फ ध्यानपूर्वक सूना बल्कि छोटी सी छोटी जानकारी भी ली है।

chat bot
आपका साथी