गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में तोड़फोड़

अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट -केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग पर हमले की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:42 PM (IST)
गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में तोड़फोड़
गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में तोड़फोड़

अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट

-केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग पर हमले की थी साजिश, 2005 में पूर्व अध्यक्ष सुभाष घीसिंग पर हुआ था जानलेवा हमला

---

तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

-----------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार की रात किन्हीं अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की है। इसकी जानकारी रविवार को होने के बाद दार्जिलिंग सदर थाने में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष किशोर गुरूंग व गोरामुमो ब्रांच अध्यक्ष एम जी सुब्बा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है। उक्त जानकारी देते हुए एम जी सुब्बा ने कहा दाíजलिंग में कितने आदोलन हुए परंतु ऐसी घटना कभी नहीं हुई , कोई गहरी साजिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात केंद्रीय समिति कार्यालय में ताला तोड़कर अंदर रखे सारे सामान की तोड़फोड़ की गई। इस तरह की घटना हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और प्रशासन से माग की है कि तोड़फोड़ करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए। एम जी सुब्बा ने कहा कि अंधेरा होने की वजह से पहचान नहीं पाया, तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो वह लोग सेंट्रो कार से भागने में कामयाब हो गए । जीएनडब्ल्यू के तरफ से भी इस घटना का घोर विरोध किया गया जी एन डबल्यू नेत्री वसुंधरा प्रधान ने कहा कि 2005 में भी पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुभाष घीसिंग जब वार्ता कर लौट रहे थे तब सात घूमती में उनके ऊपर हमला किया गया और अब आधी रात को अध्यक्ष मन घिसिंग के ऊपर भी हमला करने की कोशिश की गई जिसका हम लोग घोर विरोध करते हैं और पुलिस प्रशासन से माग करते हैं कि ऐसे तत्व को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें मन घीसिंग के ऊपर प्राणघातक हमला करने की कोशिश के विरोध में बाजार में व्यापक रूप में पोस्टरबाजी की गई और पुलिस प्रशासन से जीएनडब्ल्यूयू और जीएनएलएफ ब्राच कमेटी के तरफ से शहरमें व्यापक रूप में पोस्टरिंग की गई और माग की गई कि षड्यंत्रकारी को जल्दी से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।

-----------

चित्र परिचय: पोस्टर चस्पा करते जी एन एल एफ कार्यकर्ता

दाíजलिंग: जी एन एल एफ ब्राच अध्यक्ष एम जी सुब्बा प्रेस वार्ता करते

chat bot
आपका साथी