गूगल सर्च कर निकाला नंबर भी फर्जी, ठगी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी इस बार गूगल से नंबर सर्च कर ग्राहक स्वयं ठग के जाल में फंस गया। ठगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:11 PM (IST)
गूगल सर्च कर निकाला नंबर भी फर्जी, ठगी
गूगल सर्च कर निकाला नंबर भी फर्जी, ठगी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इस बार गूगल से नंबर सर्च कर ग्राहक स्वयं ठग के जाल में फंस गया। ठगी के शिकार ग्राहक ने बाद में सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत मिलनपल्ली निवासी अमित अग्रवाल ने हाल में ही एक नामी-गिरामी कंपनी का फ्रिज खरीदा। कुछ ही दिनों में फ्रिज के खराब होने पर उन्होंने गूगल पर सर्च कर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन किया। उस फोन कॉल के जरिए फ्रिज ठीक करने के लिए दो लोग आए और रुपया लेकर चले गए। लेकिन फ्रिज ठीक नहीं हुआ। बाद में जहां से उन्होंने फ्रिज खरीदा था, उससे संपर्क साधा तो मालूम हुआ कि ठीक करने के नाम पर जो दो युवक उनसे रुपया लेकर गए, वह कंपनी के प्रतिनिधि नहीं थे और न ही वह नंबर कंपनी के कस्टमर केयर का है, जिसे उन्होंने गूगल से सर्च कर फोन किया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। ------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इस बार गूगल से नंबर सर्च कर ग्राहक स्वयं ठग के जाल में फंस गया। ठगी के शिकार ग्राहक ने बाद में सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत मिलनपल्ली निवासी अमित अग्रवाल ने हाल में ही एक नामी-गिरामी कंपनी का फ्रिज खरीदा। कुछ ही दिनों में फ्रिज के खराब होने पर उन्होंने गूगल पर सर्च कर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन किया। उस फोन कॉल के जरिए फ्रिज ठीक करने के लिए दो लोग आए और रुपया लेकर चले गए। लेकिन फ्रिज ठीक नहीं हुआ। बाद में जहां से उन्होंने फ्रिज खरीदा था, उससे संपर्क साधा तो मालूम हुआ कि ठीक करने के नाम पर जो दो युवक उनसे रुपया लेकर गए, वह कंपनी के प्रतिनिधि नहीं थे और न ही वह नंबर कंपनी के कस्टमर केयर का है, जिसे उन्होंने गूगल से सर्च कर फोन किया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी