गोगा नवमी पर की गई पूजा अर्चना

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी शहर में गोगा नवमी की पूजा श्रद्धा और आस्था के साथ की गई। इस अवसर पर ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST)
गोगा नवमी पर की गई पूजा अर्चना
गोगा नवमी पर की गई पूजा अर्चना

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: शहर में गोगा नवमी की पूजा श्रद्धा और आस्था के साथ की गई। इस अवसर पर गोगा पीर की पूजा-अर्चना कर सुख शाति की कामना की गई। मीठा पूरा, खीर, लापसी सहित नारियल का प्रसाद चढ़ाया गया। गोगा बाबा से कामना की गई कि वह अपनी कृपा अपने भक्तों पर बनाए रखें। ऐसी मान्यता है कि गोगा पीर सर्पो के देवता हैं। उनकी पूजा करने पर वह हमेशा अपने भक्तों की सर्पों से रक्षा करते हैं। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा की जाती है। गोगा नवमी की पूजा जन्माष्टमी के उपरात पड़ने वाली नवमी पर की जाती है। कई स्थानों का भजन कीर्तन किया गया और कई श्रद्धालुओं द्वारा मुंडन करा कर बालों को रख दिया गया है। फिर इन बालो की राजस्थान जाकर गोगामेड़ी में चढ़ाया जाएगा। इस अवसर को लेकर सुबह से ही घरों में रौनक़ देखी गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि उनका बाबा पर अटूट विश्वास है। उनसे मागी गई मुराद पूरी होती है। वे सर्पों से भक्तों की अच्छा करते हैं।

chat bot
आपका साथी