दिल्ली में सभी दलों से बात करेंगे जीएनएलएफ ब्राच कमेटी के अध्यक्ष

सोमवार को जाएंगे दिल्लीसभी संगठनों से बातचीत कर केंद्रीय गृह मंत्री अथवा गृहराज्यमंत्री के समक्ष रखें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:35 PM (IST)
दिल्ली में सभी दलों से बात करेंगे जीएनएलएफ ब्राच कमेटी के अध्यक्ष
दिल्ली में सभी दलों से बात करेंगे जीएनएलएफ ब्राच कमेटी के अध्यक्ष

सोमवार को जाएंगे दिल्ली,सभी संगठनों से बातचीत कर केंद्रीय गृह मंत्री अथवा गृहराज्यमंत्री के समक्ष रखेंगे दार्जिलिंग पहाड़ की समस्या

गोरखालीग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मदन तामांग की हत्या का मामला राज्य सरकार के गृह विभाग के अधीन है अब क्यों मौन हैं

---------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: जीएनएलएफ ब्रांच कमेटी अध्यक्ष अजय एडवर्ड सभी दलों के साथ बैठक करने के उद्देश्य सोमवार को दिल्ली जाएंगे। यह जानकारी गुरूवार को यहां उन्होंने दी। उन्होंने कहा कि उनका दिल्ली जाने का मुख्य उद्देश्य पहले हम सभी पाíटयों और संघ संस्था के साथ बातचीत करके गृहमंत्री या गृह राज्यमंत्री व सचिव स्तर के अधिकारी से स्थाई राजनीतिक समाधान के संबंध में बातचीत करेंगे। संसद का मानसून सत्र चल रहा है इस दौरान अपनी समस्याओं को प्रमुखता देते हुए इसे आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि जीएनएलएफ कोई श्रेय नहीं लेना चाहता है हम सभी मिलकर काम करना चाहते हैं उन्होंने बैठक करेंगे जिसमें भाजपा को आमंत्रित करेंगे और वर्ष 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में उल्लेखित तथ्य पर कार्य चल रहा है और उम्मीद है कि वर्ष 2024 तक केंद्र की भाजपा सरकार स्थाई राजनीतिक समस्या का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि

गोरखालीग पार्टी भारती गुट के महासचिव एसपी शर्मा ने सासद राजू बिष्ट पर अनेक सवाल किए जवाब में अजय एडवर्ड ने कहा कि पहले के सासद तो कुछ भी नहीं करते थे परंतु दाíजलिंग के सासद राजीव बिष्ट ने संसद के प्रत्येक सत्र में दाíजलिंग के अनेक समस्या को उठाई चाहे वह शून्य काल ही क्यों न रहा हो। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धन्यवाद देते हुए आरोप लगाया कि गोरखालीग पर इशारा करते हुए कहा कि आज वह टीएमसी के साथ हैं और इनके अध्यक्ष मदन तामाग की दिनदहाड़े हत्या हुई उक्त मामला राज्य सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है। अब इस मामले में मौन क्यों हैं। ऐसे लोग जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं जब भाजपा से विमल गुरुंग मिले थे तब यही लोग विमल गुरुंग को बुरा भला कहते थे मगर जब विमल गुरुंग टीएमसी से मिल गए तो अभी क्यों चुप हो गए ऐसे लोगों को जनता को पहचानना होगा। हमें 11 जनजाति के मुद्दा और स्थाई राजनीतिक समाधान को लेकर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा यह एक डिप्लोमेटिक विषय है इसमें यूनियन टेरिटरी सेपरेट स्टेट स्पेशल स्टेटस 244 और छठी अनुसूची भी है इसमें कोई एक एजेंडा सेपरेट स्टेट नहीं है इसलिए आज बंगाल के मुख्यमंत्री भी कहती है कि अस्थाई राजनीतिक समाधान मैं करूंगी। उन्होंने कहा कि जीएनएलएफ पुरानी बाते नहीं करेगी हमारे हाथ में 3 वर्ष हैं और हम अपने तरीके से काम कर रहे हैं उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा की सरकार वर्ष 2024 तक हमारे 11 जनजाति का मुद्दा और स्थाई राजनीतिक समस्या का समाधान अवश्य करेगी।

(फोटो)

chat bot
आपका साथी