जीएम ने एनजेपी के समग्र विकास पर दिया जोर

-स्टेशन तथा अन्य सेक्शन का किया निरीक्षण -भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा की तैयारी जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:55 PM (IST)
जीएम ने एनजेपी के समग्र विकास पर दिया जोर
जीएम ने एनजेपी के समग्र विकास पर दिया जोर

-स्टेशन तथा अन्य सेक्शन का किया निरीक्षण

-भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा की तैयारी जारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने बुधवार को एनजेपी रेलवे स्टेशन, यार्ड समेत अन्य सेक्शन का गहन निरीक्षण किया। इस मौके पर संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि एनजेपी रेलवे स्टेशन पूरे भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन पूरे पूर्वोत्तर भारत के कनेक्टिविटी का स्रोत है। यह स्टेशन ना हो तो शायद पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी ना हो पाए। उन्होंने कहा कि मेरे दौरे का मुख्य उद्देश्य था कि इस स्टेशन का किस तरह से समग्र विकास हो, यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं किस तरह से मुहैया कराई जाए। क्योंकि अब पूरे पूर्वोत्तर भारत में रेल कनेक्टिविटी बढ़ रही है। इंफाल, कोहिमा, शिलांग व आइजोल को रेलवे से जोड़ा जा रहा है। इटानगर तक रेल पहुंच गया है। इसे देखते हुए एनजेपी तथा आसपास के क्षेत्र का समग्र विकास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में हम किस तरह से एनजेपी स्टेशन व आसपास के स्टेशनों का इंप्रूवमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम तथा सिगनलिंग सिस्टम का इंप्रूवमेंट तथा गाड़ियों की रख-रखाव सही ढंग से कर सकें, इन सब विषयों पर ध्यान दिया जा रहा है।

एनजेपी से बांग्लादेश यात्री ट्रेन सेवा कब से शुरू होगी, इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनजेपी से बांग्लादेश यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने की पूरी तैयारी शुरू कर ली गई है। बांग्लादेश से जब फिर से विजा देना शुरू हो जाएगा, तब से ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी