आरपीएफ ने किशोरी को बचाया

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता से एक किशोरी गलत हाथों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:43 PM (IST)
आरपीएफ ने किशोरी को बचाया
आरपीएफ ने किशोरी को बचाया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता से एक किशोरी गलत हाथों का शिकार होने से बच गई। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट गुवाहाटी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप गोस्वामी और कांस्टेबल जीतु दास ने गत 30 अक्टूबर को रात्रि 12:45 बजे अपने रुटीन निरीक्षण के दौरान पाया कि एक किशोरी गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में असहाय स्थिति में अकेले घूम रही थी। जब उससे आरपीएफ के जवानों ने पूछताछ की, तो उसने अपने नाम और उम्र का खुलासा किया। बाद में उसने बताया कि वह असम के कामरूप जिले के अंतगर्त विजयनगर स्थित अपने घर से भागकर आयी है। इसके बाद 17 वर्षीय किशोरी को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आरपीएफ/पोस्ट/गुवाहाटी लाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किशोरी को रेलवे चाइल्ड हेल्थ लाइन, गुवाहाटी को सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी