14 दिन बाद मिली जमानत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पोक्सो एक्ट मामले में 14 दिनों बाद बागडोगरा निवासी अमर शाह को सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST)
14 दिन बाद मिली जमानत
14 दिन बाद मिली जमानत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: पोक्सो एक्ट मामले में 14 दिनों बाद बागडोगरा निवासी अमर शाह को सोमवार को जमानत दे दी गई। रिहा होने के बाद शाह ने बताया कि उन्हें झूठे मामले में एक जमीन विवाद के कारण फंसाया गया था। उन्हें व्यवस्था पर विश्वास था इसलिए वे समय का इंतजार कर रहे थे। अमर शाह इंटरनेट मीडिया के मालिक हैं। बागडोगरा के खुदीरामपल्ली में जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के साथ एक जैन परिवार का विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर शाह के परिवार के द्वारा जैन परिवार के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर अमर शाह को 30 अप्रैल की सुबह गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। जमानत के लिए प्रयास किया जा रहा था लेकिन कोर्ट बंद था। सोमवार को कोर्ट खुलने के साथ ही अमर शाह के वकील अभय चटर्जी ने कोर्ट के सामने अपनी दलीलें देकर उनकी जमानत करवाई। --------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: पोक्सो एक्ट मामले में 14 दिनों बाद बागडोगरा निवासी अमर शाह को सोमवार को जमानत दे दी गई। रिहा होने के बाद शाह ने बताया कि उन्हें झूठे मामले में एक जमीन विवाद के कारण फंसाया गया था। उन्हें व्यवस्था पर विश्वास था इसलिए वे समय का इंतजार कर रहे थे। अमर शाह इंटरनेट मीडिया के मालिक हैं। बागडोगरा के खुदीरामपल्ली में जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के साथ एक जैन परिवार का विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर शाह के परिवार के द्वारा जैन परिवार के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर अमर शाह को 30 अप्रैल की सुबह गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। जमानत के लिए प्रयास किया जा रहा था लेकिन कोर्ट बंद था। सोमवार को कोर्ट खुलने के साथ ही अमर शाह के वकील अभय चटर्जी ने कोर्ट के सामने अपनी दलीलें देकर उनकी जमानत करवाई।

chat bot
आपका साथी