गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष जल्दी आ के उदघोष के साथ मूर्ति विसर्जित

सोमवार को गणपति जी की भव्य झांकी शहर का भ्रमण करते हुए जामुनी पहुंच विसर्जित हुई -----------

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:16 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष जल्दी आ के उदघोष के साथ मूर्ति विसर्जित
गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष जल्दी आ के उदघोष के साथ मूर्ति विसर्जित

सोमवार को गणपति जी की भव्य झांकी शहर का भ्रमण करते हुए जामुनी पहुंच विसर्जित हुई

----------------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष फिर जल्दी आना.. के गगनभेदी उद्घोष के साथ सोमवार को यहां गणेश महोत्सव का विसर्जन किया गया। इस संबंध में श्री सिद्धिविनायक पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2009 से बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव आयोजित हो रहा है इस बार भी भव्य तरीके से पूजा अर्चना हुई। मगर कोरोना की गाइड लाइन की वजह से भजन-संगीत का कार्यक्रम नहीं हुआ । सोमवार को गणपति जी की भव्य झांकी निकली जो शहर का भ्रमण करते हुए जामुनी पहुंचकर विसर्जन की गई। महोत्सव को सफल बनाने हेतु समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सभी श्रद्धालुजनों व मंदिर के पुजारी ट्रस्टी के सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। महाकाल पूजा कमेटी वेलफेयर सोसाइटी को भी सिद्धिविनायक पूजा कमेटी की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

--------

चित्र परिचय: गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष करते मूर्ति विसर्जन को जाते श्रद्धालु।

--------------

--------------------

-----------------

--------------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष फिर जल्दी आना.. के गगनभेदी उद्घोष के साथ सोमवार को यहां गणेश महोत्सव का विसर्जन किया गया। इस संबंध में श्री सिद्धिविनायक पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2009 से बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव आयोजित हो रहा है इस बार भी भव्य तरीके से पूजा अर्चना हुई। मगर कोरोना की गाइड लाइन की वजह से भजन-संगीत का कार्यक्रम नहीं हुआ । सोमवार को गणपति जी की भव्य झांकी निकली जो शहर का भ्रमण करते हुए जामुनी पहुंचकर विसर्जन की गई। महोत्सव को सफल बनाने हेतु समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सभी श्रद्धालुजनों व मंदिर के पुजारी ट्रस्टी के सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। महाकाल पूजा कमेटी वेलफेयर सोसाइटी को भी सिद्धिविनायक पूजा कमेटी की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी