गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार

-पकड़ा गया आरोपी दक्षिण दिनाजपुर व मुर्शिदाबाद का निवासी -दोनों के पास से 21 किलोग्राम गा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 07:55 PM (IST)
गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार
गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार

अपराध

-पुलिस ने जंक्शन बस स्टैंड से दबोचा

-कूचबिहार से आकर दूसरे बस में हो रहे थे सवार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : प्रधाननगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम दक्षिण दिनाजपुर निवासी खोखन चौधरी और मुर्शिदाबाद निवासी मुस्तफा मंडल है। उसके पास से 20 किलोग्राम मणिपुरी गांजा बरामद हुआ है। मंगलवार को दोनों को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत भेज भेज दिया गया है। घटना के संबंध में प्रधाननगर थाना के आइसी शुभाशीष चाकी ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कूचबिहार से गांजा लेकर दो युवक बस से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय बस पड़ाव पर पुलिस सिविल ड्रेस में तस्करों का इंतजार करने लगी। कूचबिहार से जब ये आए तो पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक बैग से 11 किलो 300 ग्राम और दूसरे के बैग से 9 किलो 600 ग्राम मणिपुरी गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे पैसा के लिए काफी दिनों से गांजा तस्करी में संलिप्त है। इन दिनों युवाओं में नशा के रूप में गांजा काफी प्रचलित हो गया है। युवा सिगरेट में गांजा मिलाकर उसका सेवन करते हैं।

मोटी कमाई का लालच

कूचबिहार क्षेत्र में गांजा तीन से चार हजार रुपये किलोग्राम मिल जाता है। बंगाल और बिहार के विभिन्न स्थानों पर इसे 7 से आठ हजार रुपये तक प्रति किलो तक बेच देते हैं। मोटी कमाई के कारण इस प्रकार का जोखिम लेने में वे नहीं चूकते। गांजा की भनक किसी का ना लगे इसलिए गांजा के पैकेट को प्लास्टिक में पैक कर उसे कपड़ा के अंदर छुपाकर रखा गया था। दोनों ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि पुलिस की चेकिंग के दौरान गांजा पकड़े जाने से उसे स्वयं का नहीं कहकर बच जाते हैं। यह पहली बार है कि जिस सीट के नीचे वे बैठे हुए थे वहां से गांजा लेकर जब नीचे उतरकर दूसरी बस पकड़ने जाने वाले थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। बताते चलें कि इन दिनों गांजा की तस्करी बढ़ गयी है। इसके एक दिन पहले ही इस्लामपुर पुलिस ने गांजा की तस्करी का भंडाफोड़ कर गांजा समेत आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी