पूर्वोत्तर के कई राज्यों से जुड़े तस्करी के तार

गांजा तस्करी -दोनों आरोपितों से पुलिस रिमांड में हो रही है पूछताछ -कई चौंकाने वाले त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:55 PM (IST)
पूर्वोत्तर के कई राज्यों से जुड़े तस्करी के तार
पूर्वोत्तर के कई राज्यों से जुड़े तस्करी के तार

गांजा तस्करी

-दोनों आरोपितों से पुलिस रिमांड में हो रही है पूछताछ

-कई चौंकाने वाले तथ्यों का हो रहा है खुलासा

- खाली ट्रक ले जाने वाले को बनाया जाता है निशाना

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : महकमा के फांसीदेवा थाना क्षेत्र के घोषपुकुर आउटपोस्ट की पुलिस गांजा तस्करों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। दार्जिलिंग ग्रामीण डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि गुरुवार को पकड़े गये आरोपितों में रमेश कुमार जम्मू का निवासी और शिव प्रसाद बासफोर अगरतला का निवासी है। दोनों को फांसीदेवा थाना कांड संख्या 85 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी,सी 29 के तहत कार्रवाई की गयी है। इस मामले का तार त्रिपुरा,असम और बंगाल की सीमा से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा इस प्रकार के मादक पदार्थ की तस्करी बड़ी मात्रा में देश के विभिन्न राज्यों में होती है। जब से बिहार में शराबबंदी हुई है सबसे ज्यादा गांजा की मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को सिलीगुड़ी कोर्ट से 14 दिनों के रिमांड की मांग की गयी थी। दोनों आरोपितों को कोर्ट ने आठ दिनों के लिए रिमांड पर सौंपा है। रिमांड पर लेकर पुलिस गहन पूछताछ करने में लगी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों ट्रक के चालक व खलासी हैं। ये गांजा तस्करों के शिकार हुए है। ट्रक से आए दिन इस प्रकार की तस्करी की जाती है। इसके लिए असम,मणिपुर और श्रीरामपुर बोर्डर पर मादक पदार्थ के तस्कर पहले से ही इस प्रकार के वाहन को तैयार करते हैं। वे वैसे वाहन की तलाश में रहते है जो असम और त्रिपुरा के अगरतला क्षेत्र से देश के विभिन्न भागों में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सामनों को लाते और ले जाते हैं। इनको ज्यादा किराया दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अगर गुप्त सूचना और सही जानकारी नहीं मिले तो मादक तस्करों को पकड़ पाना मुश्किल है। क्या है मामला

घोषपुकुर आउटपोस्ट पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार तड़के एक एक ट्रक से यह गांजा बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड नंबर के ट्रक एलएन 01 के 8867 गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिल गई थी। उसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। ट्रक से 250 किलोग्राम मणिपुरी गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई है।

chat bot
आपका साथी