जैविक खेती के उत्पादनों की जांच कर रहे कंपनियों के साथ कृषिमंत्री की बैठक

- विभाग व कंपनियों के बीच समझौते के मुख्य बिन्दुओं को सार्वजनिक करने का आदेश दिया जाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:20 AM (IST)
जैविक खेती के उत्पादनों की जांच कर रहे कंपनियों के साथ कृषिमंत्री की बैठक
जैविक खेती के उत्पादनों की जांच कर रहे कंपनियों के साथ कृषिमंत्री की बैठक

- विभाग व कंपनियों के बीच समझौते के मुख्य बिन्दुओं को सार्वजनिक करने का आदेश दिया जागरण संवाददाता, गंगटोक : राज्य के जैविक खेती उत्पादनों को प्रमाणीकरण करने वाला सात विभिन्न सर्विस प्रोभाईडर (सेवकदाता) कंपनियों के साथ राज्य के कृषि, बागवानी एवं पशुपालन मंत्री एलएन शर्मा ने विशेष बैठक किया। जिसमें उन्होंने विभाग व कंपनियों के बीच हुई आपसी समझौते पत्र के बिन्दुओं की जानकारी सार्वजनिक करने का भी आदेश दिया।

बुधवार को शहर के डाड़ागाव स्थित कृषि भवन के सभागार में आयोजित उक्त बैठक में नई दिल्ली के इंटरनेशनल पानासिया लिमिटेड, राजस्थान के रुरल रिसर्च फाउंडेशन, हैदरावाद के श्रेष्टा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राली तथा अन्य सभी सिक्किम के कंपनियों में मेवेडिर, आर्गेनिक सिक्किम, सिमफेड, कोनसिड एवं प्रमाणीकरण करने वाले तीन कंपनियों में जयपुर के वॉनसर्ट इंटरनेशनल प्राली, केरल के लॉकोन क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्राली व सिक्किम के स्टेट आर्जेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी के प्रतिनिधि भी शामिल थे। उक्त बैठक को बतौर अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत करते हुए मंत्री शर्मा ने उक्त सभी कंपनियों द्वारा सिक्किम के जैविक खेती कृषकों को अपने अपने कंपनियों के कार्यालय की पूरी जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया, ताकि सभी कृषकों को अपने जमीनों की जैविक खेती उत्पादन प्रमाणीकरण करने के लिए आवेदन देने के लिए आसानी हो सके। उन्होंने सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को कृषकों को सभी आवश्यक औपचारिकता के लिए आवेदन देने तथा अन्य प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया। इसके प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा पूरी प्रक्रिया जाहिर किया। उन्होंने जैविक खेती के प्रमाणीकरण होने वाला जमीनों व उत्पादनों के बीच की अनुपात के आकड़े भी विभाग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के इस ग्रीन इकोनामी के लिए बाजार व्यवस्थापन की सभी संभावनाओं तलासने तथा राज्य सरकार को सुझाव देने का आग्रह किया। उक्त बैठक में कृषि विभाग के प्रधान सचिव आर तेलाग, सचिव रिंजिंग सी भूटिया व बागवानी विभाग के सचिव एमटी शेर्पा का विशेष उपस्थित थे। फोटो कैपशन

20गंगटोक01- कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करते कृषि मंत्री एलएन शर्मा।

chat bot
आपका साथी