भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से सजा बाजार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दीपावली को लेकर पूजन सामग्री से बाजार सजा हुआ है। जहा पर खरीदारों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:39 PM (IST)
भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से सजा बाजार
भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से सजा बाजार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दीपावली को लेकर पूजन सामग्री से बाजार सजा हुआ है। जहा पर खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है। इसी कड़ी के तहत भगवान गणेश- लक्ष्मी की छोटी छोटी मूíतयों से बाजार सजा हुआ है। इन मूíतयों को विशेष तौर पर कृष्णा नगर से मंगाया जाता है जो अपनी खूबसूरत कारीगरी की वजह से बेहद पसंद की जाती है। वहीं पीतल और चादी से बने गणेश लक्ष्मी की छोटी-छोटी मूर्तियों की भी बेहद माग है। जिन्हें श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ खरीद रहे हैं इसी क्रम में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की एक से एक खूबसूरत पोशाक उतारी गई हैं। जिन पर गोटा तारे सितारे इत्यादि से सजावट की गई है देवी लक्ष्मी के श्रृंगार के लिए एक से खूबसूरत सामग्री उतारी गई हैं। फूलों की माला, शुभ-लाभ की बिक्री भी जोरों पर रही। इसके अलावा बिजली की झालर भी उपलब्ध है। जिन्हें श्रद्धालु अपने बजट के अनुरूप खरीदते देखे गए। इसके अलावा रोली, मोली की भी बेहद माग हैं। रेडीमेड अल्पना भी खूब बिक रही है पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। वहीं घरों को और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए एक से एक खूबसूरत बिजली की झालर भी बिक रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे बहुत ही श्रद्धा भाव से लक्ष्मी का आह्वान करते हैं। ताकि परिवार में सुख-शाति बनी रहे और साथ ही लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहे।

---------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दीपावली को लेकर पूजन सामग्री से बाजार सजा हुआ है। जहा पर खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है। इसी कड़ी के तहत भगवान गणेश- लक्ष्मी की छोटी छोटी मूíतयों से बाजार सजा हुआ है। इन मूíतयों को विशेष तौर पर कृष्णा नगर से मंगाया जाता है जो अपनी खूबसूरत कारीगरी की वजह से बेहद पसंद की जाती है। वहीं पीतल और चादी से बने गणेश लक्ष्मी की छोटी-छोटी मूर्तियों की भी बेहद माग है। जिन्हें श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ खरीद रहे हैं इसी क्रम में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की एक से एक खूबसूरत पोशाक उतारी गई हैं। जिन पर गोटा तारे सितारे इत्यादि से सजावट की गई है देवी लक्ष्मी के श्रृंगार के लिए एक से खूबसूरत सामग्री उतारी गई हैं। फूलों की माला, शुभ-लाभ की बिक्री भी जोरों पर रही। इसके अलावा बिजली की झालर भी उपलब्ध है। जिन्हें श्रद्धालु अपने बजट के अनुरूप खरीदते देखे गए। इसके अलावा रोली, मोली की भी बेहद माग हैं। रेडीमेड अल्पना भी खूब बिक रही है पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। वहीं घरों को और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए एक से एक खूबसूरत बिजली की झालर भी बिक रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे बहुत ही श्रद्धा भाव से लक्ष्मी का आह्वान करते हैं। ताकि परिवार में सुख-शाति बनी रहे और साथ ही लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहे।

chat bot
आपका साथी