नर सेवा नारायण सेवा 15 जून तक

- लाकडाउन में प्रतिदिन लगभग 300 जरुरतमंदों को भोजन कराने का हो रहा है काम जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:45 PM (IST)
नर सेवा नारायण सेवा 15 जून तक
नर सेवा नारायण सेवा 15 जून तक

- लाकडाउन में प्रतिदिन लगभग 300 जरुरतमंदों को भोजन कराने का हो रहा है काम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: नर सेवा नारायण सेवा हिलकार्ट रोड में 31 मई को शुरू की गई थी। इस सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग 300 जरुरतमंदो को भोजन कराया जा रहा है। शहर के विभिन्न भागों में यह सेवा दी जा रही है। कभी हिलकार्ट रोड कभी महाबीर स्थान तो कभी किसी अन्य स्थान पर नर नारायण सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही चतुर्थ सेवा प्रकल्प का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस सेवा कार्य में तुलसी नकीपुरिया ,विनोद नकीपुरिया, लिटन साह, लाभचंद भंसाली,नरेश अग्रवाल, काजल सरकार,मदन मालू, मेघराज सेठिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। चैम्बर ऑफ टेक्सटाईल एसोसिएट्स के अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन, तृणमूल काग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बच्छराज बोथरा, पश्चिम बंगाल ट्रेडर्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष खोखन भटाचार्य ,मंत्री जुगराज सिरोहिया ,अणुव्रत समिति के अध्यक्ष तोलाराम सेठीया, कोषाध्यक्ष मंजू लुणावत, मुख्य संयोजक महेंद्र गोलछा,भगवती प्रसाद पारीक, पीताम्बर अग्रवाल ,नरेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विशेष सहयोगी महेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कालू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, विनीत बोथरा , हनुमान मालू सहित अनेकों दुकानदारों के विशेष सहयोग से सेवा प्रारंभ हुई जो 15 जून तक चलेगी। ----------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: नर सेवा नारायण सेवा हिलकार्ट रोड में 31 मई को शुरू की गई थी। इस सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग 300 जरुरतमंदो को भोजन कराया जा रहा है। शहर के विभिन्न भागों में यह सेवा दी जा रही है। कभी हिलकार्ट रोड कभी महाबीर स्थान तो कभी किसी अन्य स्थान पर नर नारायण सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही चतुर्थ सेवा प्रकल्प का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

chat bot
आपका साथी