दैनिक जागरण कार्यालय में नेत्र जांच शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दैनिक जागरण की पहल तथा सिलीगुड़ी के बर्दमान रोड स्थित द हिमालयन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:54 PM (IST)
दैनिक जागरण कार्यालय में नेत्र जांच शिविर  आयोजित
दैनिक जागरण कार्यालय में नेत्र जांच शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दैनिक जागरण की पहल तथा सिलीगुड़ी के बर्दमान रोड स्थित द हिमालयन आई इंस्टीट्यूट की ओर से दैनिक जागरण, कार्यालय सिलीगुड़ी में गुरुवार को निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दैनिक जागरण के कर्मचारियों की नेत्र जांच की गई। जिनके नेत्रों में कोई कमी पाई गई, उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श भी दिए गए। इस मौके पर नेत्र जांच शिविर में उपस्थित द हिमालयन आई इंस्टीट्यूट के सीइओ कमलेश गुहा ने बताया कि मीडिया के लोगों का ज्यादातर कार्य कंप्यूटर से संबंधित रहता है। ऐसे में ज्यादा समय तक कंप्यूटर पर कार्य करने से आंखों में विभिन्न तरह की समस्याएं आने की संभावना बनी रहती है। इन समस्याओं को सही समय पर जानकारी आवश्यक है। यदि आंख में थोड़ी समस्या है तो इसका तत्काल निदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मीडिया के लोगों के पास समय का अभाव रहता है, इसे देखते हुए यहां पर इस तरह की नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि द हिमालयन आई इंस्टीट्यूट वर्ष 2016 में चालू किया गया था। यहां पर डे केयर की सुविधा है तथा मोतियांबिंद, रेटिना,बच्चों के आंखों की सर्जरी, ब्लाकोमा ट्रीटमेंट समेत नेत्र से जुड़ी अन्य समस्याओं का इलाज किया जाता है। यहां पर टेलिस्कोपिक चश्मा तथा लो विजन डिवाइस भी उपलब्ध कराया जाता है। नेत्र संबंधी विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए अस्पताल में पांच नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा देते हैं। उक्त शिविर के मौके पर ऑफ्टोमेट्रिस्ट सोभना बख्शी तथा ओपीडी मैनेजर अमित सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी