कर्सियांग में चार दिवसीय सर्विस डिलीवरी कैंप आज से

शुक्रवार 24 सितंबर को जातीय प्रमाण -पत्र सोमवार 27 सितंबर को खाद्य साथी कार्डबैंक एकाउंट संबंधी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:02 PM (IST)
कर्सियांग में चार दिवसीय सर्विस डिलीवरी कैंप आज से
कर्सियांग में चार दिवसीय सर्विस डिलीवरी कैंप आज से

शुक्रवार 24 सितंबर को जातीय प्रमाण -पत्र, सोमवार 27 सितंबर को खाद्य साथी कार्ड,बैंक एकाउंट संबंधी पास बुक व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व बुधवार 29 सितंबर को स्वास्थ्य साथी कार्ड,जमीन म्यूटेशन के कागजात

----------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा लोगों की सुविधा हेतु आरंभ किये गये दुआरे सरकार कार्यक्रम अंतर्गत हाल ही कíसयाग में कई चरणों में शिविर का आयोजन कर विविध योजनाओं के तहत कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया गया था। शिविर में आवेदन करनेवाले लोगों में जिन्हें जातीय प्रमाण -पत्र,खाद्य साथी कार्ड,बैंक एकाउंट संबंधी पास बुक ,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वास्थ्य साथी कार्ड,जमीन म्यूटेशन के कागजात आदि नहीं मिले हैैं,वे कíसयाग में 24 सितंबर शुक्रवार से आयोजित किये जाने वाले चार दिवसीय सíवस डिलीवरी कैंप में आकर संबंधित कार्ड या कागजात ले सकते हैं। यह जानकारी कíसयाग महकमा शासक एजाज अहमद ने दी।

उन्होंने बताया कि चार दिवसीय इस शिविर का आयोजन यहां के सेंट जोसेफ कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल में सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे तक होगा।

शुक्रवार 24 सितंबर के दिन जातीय प्रमाण -पत्र, सोमवार 27 सितंबर के दिन खाद्य साथी कार्ड,बैंक एकाउंट संबंधी पास बुक व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व बुधवार 29 सितंबर के दिन स्वास्थ्य साथी कार्ड,जमीन म्यूटेशन के कागजात आदि प्रदान किया जायेगा।

गुरूवार 30 सितंबर के दिन 24,27 व 29 सितंबर के दिनों में आयोजित शिविर में किसी कारणवश नहीं पहुंच पानेवाले लोगों को बुलाकर संबंधित कार्ड व कागजात आदि प्रदान करने का कार्य किया जायेगा।

गौरतलब है,हाल ही कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र में दुआरे सरकार के तहत लगाये गये शिविर में कुल 19 परियोजनाओं के तहत बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,शिक्षाश्री,रूपश्री,लक्ष्मी भंडार,कृषि जमीन म्यूटेशन,कृषक बंधु प्रकल्प,खाद्य साथी,कन्याश्री,स्वास्थ्य साथी आदि परियोजनाओं पर लोगों को सहयोग पहुंचाने का कार्य किया गया था।

इसी क्रम में कíसयाग महकमा शासक एजाज अहमद ने बताया कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम कíसयाग के सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल व कíसयाग नगरपालिका के प्राथमिक पाठशाला में चलाया जा रहा है। परंतु वैक्सीन लगाने वाले लोगों में अब दिनों दिन कमी आने से वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के अनुरूप लोगों के अभाव में वैक्सीन नहीं लग रही है।

------------ चित्र परिचय: महकमा शासक

----------------

chat bot
आपका साथी