West Bengal :लॉकडाउन में बच्चों के साथ 'गायब' हुई पूर्व पत्नी तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कलकत्ता हाईकोर्ट में कौशिक मित्रा नामक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों का पता लगाने के लिए याचिका दायर की है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:57 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:57 AM (IST)
West Bengal :लॉकडाउन में बच्चों के साथ 'गायब' हुई पूर्व पत्नी तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
West Bengal :लॉकडाउन में बच्चों के साथ 'गायब' हुई पूर्व पत्नी तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कलकत्ता हाईकोर्ट में कौशिक मित्रा नामक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों का पता लगाने के लिए याचिका दायर की है। लॉकडाउन  शुरू होने के बाद से ही कौशिक की पूर्व पत्नी इप्शिता और उनके दोनों बच्चों का कहीं पता नहीं है। कौशिक का दावा है कि इप्शिता बच्चों को लेकर कहीं छिप गई है। इप्शिता के अधिवक्ता का भी पता नहीं चल पा रहा है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश राजशेखर मिन्हा ने अलीपुर कोर्ट को मामला रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण कुछ साल पहले कौशिक और इप्शिता का तलाक हो गया था। अदालत ने दोनों बच्चों को इप्शिता के हवाले कर दिया था और कौशिक को सप्ताह में एक दिन बच्चों से मिलने की अनुमति दी गई थी। अदालत ने भरण-पोषण की राशि भी तय कर दी थी। तलाक के बाद इप्शिता ने कौशिक पर उसे मारने-पीटने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर अलीपुर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। तलाक के बाद से इप्शिता अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी।

लॉकडाउन शुरू होने पर कौशिक ने उसके माता-पिता के घर न जा पाने पर वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने बच्चों को देखने की इच्छा जताई, जिससे इप्शिता ने साफ मना कर दिया।अनलॉक-1 में जब कौशिक अपने बच्चों से मिलने इप्शिता के माता-पिता के घर पहुंचा तो वहां तीनों नहीं थे।

इप्शिता के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी व उसकी संतानों के बारे में कोई खबर नहीं है। इप्शिता के अधिवक्ता का भी कहीं पता नहीं चल पा रहा है। इसके बाद कौशिक ने हाईकोर्ट का रुख किया। न्यायाधीश ने कहा कि चूंकि कौशिक के खिलाफ अलीपुर कोर्ट में पहले से ही मारने-पीटने का मामला चल रहा है इसलिए इस मामले पर भी वही अदालत सुनवाई करे और पुलिस को इप्शिता और उसके दोनों बच्चों को तलाशने का आदेश दे। 

chat bot
आपका साथी