आमरण अनशनकारी एसपी शर्मा से मिले पूर्व सांसद दावा नर्बुला

-अनशनकारी शर्मा की हौंसला अफजाई करने के साथ ही पूर्ण समर्थन जताया -अनशनकारी गोरखालीग महासचिव के स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:25 PM (IST)
आमरण अनशनकारी एसपी शर्मा से मिले पूर्व सांसद दावा नर्बुला
आमरण अनशनकारी एसपी शर्मा से मिले पूर्व सांसद दावा नर्बुला

-अनशनकारी शर्मा की हौंसला अफजाई करने के साथ ही पूर्ण समर्थन जताया

-अनशनकारी गोरखालीग महासचिव के स्वास्थ्य में गिरावट, रक्तचाप घटा

----------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: आमरण अनशन के दूसरे दिन अखिल भारतीय गोरखा लीग भारतीय खेमा के महासचिव एस पी शर्मा से मिलने नेता एवं संस्था के लोग पहुंचे। इनमें काग्रेस के पूर्व सांसद दावा नर्बुला ने सोमवार को सुबह एस पी शर्मा से मिले। उन्होंने एस पी शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया और इस मुद्दे पर अपना समर्थन जताया। इसी प्रकार दीपिका गुरुंग के अगुवाई में नगरपालिका कर्मचारी संगठन के सदस्य भी एस पी शर्मा से मिले। सोमवार को मुलाकात करने वालों में गोरखा बेरोजगार शिक्षित शिक्षक संगठन और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा एक विमल खेमा टाउन कमेटी के सदस्य और राजनीतिक चिंतक जन्म राई भी आए थे। अखिल भारतीय गोरखालीग भारती गुट के उपाध्यक्ष विक्रम आदि राई ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में पहले से थोड़ी गिरावट आयी है हमने सरकारी डॉक्टर के लिए सीएमओएच से बात की, मगर अभी तक कोई नहीं आया है उनके रक्तचाप में थोड़ा गिरावट है साथ ही उनके पेट में हल्का सा दर्द का शिकायत है

उन्होंने बताया कि जब हमारे सासद को इतना भी ख्याल नहीं है तो तो हमारे मुद्दा को कैसे पार लगाएंगे परंतु हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।

(फोटो)

------------

--------------

--------------

क्षित शिक्षक संगठन और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा एक विमल खेमा टाउन कमिटी के सदस्य और राजनीतिक चिंतक जन्म राई भी आए थे। अखिल भारतीय गोरखालीग भारती गुट के उपाध्यक्ष विक्रम आदि राई ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में पहले से थोड़ी गिरावट आयी है हमने सरकारी डॉक्टर के लिए सीएमओएच से बात की, मगर अभी तक कोई नहीं आया है उनके रक्तचाप में थोड़ा गिरावट है साथ ही उनके पेट में हल्का सा दर्द का शिकायत है

उन्होंने बताया कि जब हमारे सासद को इतना भी ख्याल नहीं है तो तो हमारे मुद्दा को कैसे पार लगाएंगे परंतु हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।

------------

chat bot
आपका साथी