एक साल बाद लौटा फुटबॉल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तक उदास रहने वाले शहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:55 PM (IST)
एक साल बाद लौटा फुटबॉल
एक साल बाद लौटा फुटबॉल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तक उदास रहने वाले शहर के खले मैदानों की रौनक अब लौटने लगी है। इस कड़ी में फुटबॉल खेल भी मैदान पर लौट आया है। यहां इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) की ओर से 'उत्तर बंग कप 2021' फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जा रहा है। गत 28 फरवरी से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट आगामी 14 मार्च को संपन्न होगा। उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के क्लबों को लेकर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

इसके ग्रुप डी के खेल सोमवार से यहां देशबंधु पाड़ा स्थित तराई तारापद आदर्श उच्च विद्यालय मैदान में शुरू हो गए। पहले दिन महानंदा स्पोर्टिग क्लब बनाम बांधव संघ मुकाबला हुआ। अब दो मार्च को नेता जी मॉडर्न क्लब ओ पाठागार एवं रायकत पाड़ा यंग एसोसिएशन के बीच मुकाबला होगा। वहीं तीन मार्च को महानंदा स्पोर्टिग क्लब बनाम यूनाइटेड कर्सियांग फुटबॉल क्लब मुकाबला होगा। इन्हीं टीमों के बीच आगामी नौ मार्च तक कुल 10 मुकाबले होगे। उसके बाद हर ग्रुप की विजयी टीम को लेकर खिताबी मुकाबला होगा।

----------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तक उदास रहने वाले शहर के खले मैदानों की रौनक अब लौटने लगी है। इस कड़ी में फुटबॉल खेल भी मैदान पर लौट आया है। यहां इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) की ओर से 'उत्तर बंग कप 2021' फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जा रहा है। गत 28 फरवरी से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट आगामी 14 मार्च को संपन्न होगा। उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के क्लबों को लेकर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

इसके ग्रुप डी के खेल सोमवार से यहां देशबंधु पाड़ा स्थित तराई तारापद आदर्श उच्च विद्यालय मैदान में शुरू हो गए। पहले दिन महानंदा स्पोर्टिग क्लब बनाम बांधव संघ मुकाबला हुआ। अब दो मार्च को नेता जी मॉडर्न क्लब ओ पाठागार एवं रायकत पाड़ा यंग एसोसिएशन के बीच मुकाबला होगा। वहीं तीन मार्च को महानंदा स्पोर्टिग क्लब बनाम यूनाइटेड कर्सियांग फुटबॉल क्लब मुकाबला होगा। इन्हीं टीमों के बीच आगामी नौ मार्च तक कुल 10 मुकाबले होगे। उसके बाद हर ग्रुप की विजयी टीम को लेकर खिताबी मुकाबला होगा।

chat bot
आपका साथी