45 वर्ष से अधिक उम्र के 127 लोगों को दी गई कोविशील्ड की पहली डोज

जागरण संवाददाताकíसयाग सेंट मेरिज हिल स्थित संत जोहन पल्ली भवन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:39 PM (IST)
45 वर्ष से अधिक उम्र के 127 लोगों को दी गई कोविशील्ड की पहली डोज
45 वर्ष से अधिक उम्र के 127 लोगों को दी गई कोविशील्ड की पहली डोज

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

सेंट मेरिज हिल स्थित संत जोहन पल्ली भवन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कुल 127 लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज दी गई। कार्यक्रम का आयोजन संत जोहन् वर्कमैन कैथोलिक वेलफेयर एसोसिएशन व गोजमुमो - 2 सेंट मेरिज शाखा ने संयुक्त रूप से किया था। वैक्सीन लगाने के लिए सेंट मेरिज ग्राम पंचायत - दो के अंतर्गत रहे सेंट मेरिज,सिंगेल -काफीबारी,गोथल्स साइडिंग व खहरे बस्ती से आये लोग मौजूद थे। सेंट मेरिज - दो ग्राम पंचायत के सचिव संगीता लामा के तत्परता में सुकना के स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में खहरे-गोथल्स साइडिंग के स्वास्थ्य निरीक्षक निमा डोमा लामा,स्वास्थ्य व आशा कíमयों, डीईओ सुकना आदि ने सहयोग पहुंचाया था।

इस अवसर पर आयोजक कमेटी की ओर से निरेन लामा,एन्ड्रयू थापा,लिस्टन मार्क,जेम्स बलराम तामंग,सुरेन गुरूंग,मिराज खान,प्रचार -प्रसार सचिव बिराज थापा व मूल-सचिव रेजिनल्ड छेत्री आदि की विशेष उपस्थिति थी।

जानकारी अनुसार 84 दिन के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज भी यहीं दी जाएगी।

(फोटो)

-----------------

------------

उधर,सेंट मेरिज हिल स्थित संत जोहन पल्ली भवन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कुल 127 लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज दी गई। कार्यक्रम का आयोजन संत जोहन् वर्कमैन कैथोलिक वेलफेयर एसोसिएशन व गोजमुमो - 2 सेंट मेरिज शाखा ने संयुक्त रूप से किया था। वैक्सीन लगाने के लिए सेंट मेरिज ग्राम पंचायत - दो के अंतर्गत रहे सेंट मेरिज,सिंगेल -काफीबारी,गोथल्स साइडिंग व खहरे बस्ती से आये लोग मौजूद थे। सेंट मेरिज - दो ग्राम पंचायत के सचिव संगीता लामा के तत्परता में सुकना के स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में खहरे-गोथल्स साइडिंग के स्वास्थ्य निरीक्षक निमा डोमा लामा,स्वास्थ्य व आशा कíमयों, डीईओ सुकना आदि ने सहयोग पहुंचाया था।

इस अवसर पर आयोजक कमेटी की ओर से निरेन लामा,एन्ड्रयू थापा,लिस्टन मार्क,जेम्स बलराम तामंग,सुरेन गुरूंग,मिराज खान,प्रचार -प्रसार सचिव बिराज थापा व मूल-सचिव रेजिनल्ड छेत्री आदि की विशेष उपस्थिति थी।

जानकारी अनुसार 84 दिन के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज भी यहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी