बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

कालिम्पोंग : जिले के बीएल दीक्षित रोड स्थित फेथ होम में कराटे प्रथम बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 12:15 AM (IST)
बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न
बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

कालिम्पोंग : जिले के बीएल दीक्षित रोड स्थित फेथ होम में कराटे प्रथम बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का समापन हुआ। सुशंस कराटे डो अकादमी के आयेाजित परीक्षा के दौरान सेंसेई सूषण थापा ब्लैक बेल्ट 4 दान डिप्लोमा धारक मुख्य परीक्षक के तौर पर उपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 124 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें अकादमी के 16 छात्र,तीस्ता के तीन छात्र,रॉकवेल अकादमी के 45 छात्र,माउंट कार्मेल विद्यालय के 21 छात्र तथा प्रणामी के 8 छात्रों ने परीक्षा दी थी। प्रणामी के 8 प्रतिभागियों ने परीक्षा दिया था । कुल 124 प्रतिभागियों में से 35 येलो बेल्ट,20 आरेंज बेल्ट,21 ग्रीन बेल्ट,ब्लू बेल्ट के 16,ब्राउन बेल्ट के 30 तथा 2 प्रतिभागियों ने ब्लैक बेल्ट मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है। ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली संत जोसफ कान्वेंट विद्यालय की छात्रा अजंता मुखिया,पैरामाउंट विद्यालय के रोहन राई ने कराटे भारत संघ की डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण की है। ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास करने वाले दोनों प्रतिभागियों को कराटे भारत संघ एवं शीटों-रयु सोकाई कराटे-डो इंडिया की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाने की जानकारी परीक्षक थापा ने दी।

chat bot
आपका साथी