बारिश से हुई परेशानी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर में शाम के समय में जमकर बरसात हुई। जिसकी वजह से शहरव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:22 PM (IST)
बारिश से हुई परेशानी
बारिश से हुई परेशानी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर में शाम के समय में जमकर बरसात हुई। जिसकी वजह से शहरवासियों को बेहद परेशानी हुई। शहर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। शुक्रवार को शाम चार बजे एक बार फिर से मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी। ऐसे में बारिश की वजह से एकबार के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जल की निकासी सही तरीके से नहीं हो पाने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। ऐसे में सड़क सहित आसपास में जल भरा हुआ नजर आया। शाम के समय में कार्यालय सहित दुकानों से लौटने वालों को बेहद परेशानी हुई। सब्जी बाजार और मुख्य सड़कों पर भी बारिश की वजह चारों ओर कादा ही कादा नजर आ रहा था। ऐसे में शहरवासियों का कहना था कि सुबह से तेज धूप थी। काफी गर्मी महसूस की जा रही थी। किंतु दोपहर के समय में तेज हवा ने मौसम को सुहाना कर दिया। उसके बाद शाम के समय में हुई बारिश की वजह से काफी परेशानी हुई। हां, मौसम बेहद सुहाना हो गया है।

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर में शाम के समय में जमकर बरसात हुई। जिसकी वजह से शहरवासियों को बेहद परेशानी हुई। शहर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। शुक्रवार को शाम चार बजे एक बार फिर से मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी। ऐसे में बारिश की वजह से एकबार के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जल की निकासी सही तरीके से नहीं हो पाने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। ऐसे में सड़क सहित आसपास में जल भरा हुआ नजर आया। शाम के समय में कार्यालय सहित दुकानों से लौटने वालों को बेहद परेशानी हुई। सब्जी बाजार और मुख्य सड़कों पर भी बारिश की वजह चारों ओर कादा ही कादा नजर आ रहा था। ऐसे में शहरवासियों का कहना था कि सुबह से तेज धूप थी। काफी गर्मी महसूस की जा रही थी। किंतु दोपहर के समय में तेज हवा ने मौसम को सुहाना कर दिया। उसके बाद शाम के समय में हुई बारिश की वजह से काफी परेशानी हुई। हां, मौसम बेहद सुहाना हो गया है।

chat bot
आपका साथी