शहर में बुखार को लेकर सर्वे जारी

-कई लोगों ने सर्वे करने गई टीम पर ही उठाया सवाल -कोरोना मानकों को पूरा नहीं करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:07 PM (IST)
शहर में बुखार को लेकर सर्वे जारी
शहर में बुखार को लेकर सर्वे जारी

-कई लोगों ने सर्वे करने गई टीम पर ही उठाया सवाल

-कोरोना मानकों को पूरा नहीं करने का आरोप

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते संकट व आसन्न बरसात के मौसम के मद्देनजर डेंगू की पूर्व सतर्कता के तहत सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में घर-घर बुखार सर्वेक्षण जारी है। इसके तहत नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मी हरेक वार्ड में घर-घर जा कर लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति का पता कर रहे हैं। सिलीगुड़ी निगम के आयुक्त सोनम वाग्दी भूटिया ने बताया कि गत छह जुलाई से यह बुखार सर्वेक्षण शुरू हुआ है जो अभी हफ्ते भर चलेगा। उन्होंने कहा पाक्षिक अंतराल यानी दो सप्ताह की समयावधि पर यह सर्वेक्षण किया जाएगा।

इधर, घर-घर बुखार सर्वेक्षण के दौरान कुछेक जगहों पर खुद सर्वेक्षणकर्ता स्वास्थ्य कíमयों द्वारा ही कोरोना सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए जाने की बातें भी सामने आई हैं। जैसे कि, हैंड ग्लोव्स न पहनना, मुंह पर मास्क न लगाना, सुरक्षित शारीरिक दूरी न अपनाना आदि-आदि। इस बारे में नगर निगम आयुक्त ने कहा कि हर किसी को पूर्ण कोरोना सतर्कता उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया है। इसे अपनाया जाना चाहिए। इसकी अनदेखी की जानी चाहिए। फिलहाल इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी हम इस मामले को गंभीरता से देखेंगे। अनदेखी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी