कोरोना के बीच कहर बरपा रहा है बुखार

- मेडिकल कॉलेज में बुखार से एक और मरीज की मौत - पिछले 10 दिनों में 5 बच्चे की गई जान ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:09 PM (IST)
कोरोना के बीच कहर बरपा रहा है बुखार
कोरोना के बीच कहर बरपा रहा है बुखार

- मेडिकल कॉलेज में बुखार से एक और मरीज की मौत

- पिछले 10 दिनों में 5 बच्चे की गई जान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है। कोरोना मरीजों की संख्या में कभी कमी आती है तो कभी मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे माहौल में अब बुखार ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से ना केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। यह बुखार खासकर बच्चों को निशाना बना रहा है। बुखार के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिनों में इस बीमारी से दो बच्चे की मौत हो गई है। जबकि अन्य मामलों को मिला लें तो पिछले दस दिनों के अंदर 5 बच्चे की मौत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हो चुकी है। कल बृहस्पतिवार को भी मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत हुई है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्दीबाड़ी निवासी एक बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि दोपहर को उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। करीब 1 घटे की चिकित्सा के बाद ही उसकी मौत हो गई। उसे बुखार के साथ-साथ सास लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों एवं मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

इससे पहले बुखार पीड़ित एक 3 महीने की बच्ची की मौत बुधवार की सुबह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई थी। बुखार से यह पहली मौत थी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी ब्लॉक अस्पताल से रविवार को परिजनों ने तीन महीने की बच्ची को लाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया। बच्ची बुखार से पीड़ित होने के साथ सास लेने में दिक्कत संबंधी समस्या से भी जूझ रही थी। उसे निमोनिया हो गया था। बच्ची की मौत बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुखार की समस्या को लेकर भर्ती हो रहे बच्चों में यह पहली मौत थी। जबकि अब बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

chat bot
आपका साथी