वार्ड के प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी विमल चंद्र पाल एंड आरती चंद्रपाल वेलफेयर मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:16 PM (IST)
वार्ड के प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
वार्ड के प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जागरण संवाददाता ,सिलीगुड़ी: विमल चंद्र पाल एंड आरती चंद्रपाल वेलफेयर मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में वार्ड 23 के प्रतिभाओं को बुधवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, एसजेडीए के डिप्टी चेयरमैन नांटू पाल, जिलाध्यक्ष रंजन सरकार, प्रतुल चक्रवर्ती, विष्णु साहा, लकी पाल अमर चंद्र पाल आदि मौजूद थे। वार्ड 23 के सूर्य नगर मैदान में आयोजित इस समारोह में 14 फरवरी को आयोजित चित्राकन प्रतियोगिता के 192 प्रतिभागियों के साथ वार्ड के 650 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान के तौर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थाना पर आए प्रतियोगिताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि अन्य प्रतिभागी को कॉपी और कलम के बंडल के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। इसी मंच से वार्ड के 575 वृद्धों को शॉल और वस्त्र प्रदान किया गया। ब्राह्मणों को शॉल और एक गीता देकर वार्ड के उज्जवल भविष्य के लिए उनसे आशीर्वाद लिया गया। वेलफेयर सोसाइटी के लकी पाल ने कहा कि आज प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा हूं। वार्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उसे सवारने और सजाने की। इसको लेकर वेलफेयर सोसाइटी लगातार काम कर रही है। -----------

ब्राह्मणों को शॉल और एक गीता देकर वार्ड के उज्जवल भविष्य के लिए उनसे आशीर्वाद लिया गया। वेलफेयर सोसाइटी के लकी पाल ने कहा कि आज प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा हूं। वार्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उसे सवारने और सजाने की। इसको लेकर वेलफेयर सोसाइटी लगातार काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी