सांसद के माध्यम से वार्ता का सुअवसर मिला, धैर्य रखें सफलता मिलेगी: मन घीसिंग

दिल्ली में होने वाली वार्ता की सफलता के लिए मन घीसिंग ने की प्रार्थना अलग गोरखालैंड राज्य जरूर मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:48 PM (IST)
सांसद के माध्यम से वार्ता का सुअवसर मिला, धैर्य रखें सफलता मिलेगी: मन घीसिंग
सांसद के माध्यम से वार्ता का सुअवसर मिला, धैर्य रखें सफलता मिलेगी: मन घीसिंग

दिल्ली में होने वाली वार्ता की सफलता के लिए मन घीसिंग ने की प्रार्थना

अलग गोरखालैंड राज्य जरूर मिलेगा

36वां गोरखालैंड जन जागरण दिवस तीस्ता में मनाया गया

-------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: 36वां गोरखालैंड जन जागरण दिवस के अवसर पर बुधवार को तीस्ता वैली देवी मंदिर में पूजा पाठ कर गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने दिल्ली में होने वाली वार्ता की सफलता के लिए प्रार्थना की।

अध्यक्ष मनघीसिंग बताया कि यह कार्यक्रम हम हर वर्ष करते हैं। बुधवार को यह पूजा व हंवन अलग गोरखालैंड राज्य की प्राप्ति के लिए कर रहे हैं। कुछ कार्यकर्ता के पार्टी छोड़ने के पर उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हैं जिसे आना है वह आ सकता है जो लोग जा रहे हैं वह उनकी निजी सोच है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में कुछ नहीं हुआ परंतु अभी सासद राजू बिष्ट के समय में कम से कम बातचीत के द्वार खुले हैं। इतना व्याकुल व जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है सुनहरा अवसर मिला है जिसका हम सबको मिलकर लाभ लेना होगा,ऐसे समय माहौल बिगाड़ने वार्ता प्रभावित हो सकती है ऐसा होने पर हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा । मन घीसिंग ने आगे कहा कि यह हमारे लिए भाग्य की बात है कि हमारा गोरखा सासद है जो हमारी बात अच्छे से संसद में रख रहा है वह गोरखा को न्याय देने के लिए पूरा काम कर रहे हैं इस समय यदि हम नहीं समझे तो आने वाला समय अंधकार हो जाएगा । जो हमारा मुद्दा है वह समाप्त हो जाएगा । अन्य पार्टी के लोग बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं परंतु उनका योगदान सिर्फ और सिर्फ हो हल्ला करना है । हम सबको मिलकर इस समय काम करना पड़ेगा एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोप करने की बजाय केंद्र पर भरोसा करें, वह गोरखा के साथ न्याय करेंगे । इस दौरान विधायक नीरज जिम्बा ने कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता में जो राजनीतिक समाधान गोरखाओ के लिए सबसे अच्छी होगी उसी पर चर्चा होगी। अजय एडवर्ड के संबंध में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें हमारी शुभकामना है। अजय भट्ट के पार्टी छोड़ने के बाद कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं इस विषय विधायक नीरज जिम्बा ने कहा कि अंबर में तारे टूटते हैं पर कभी आसमान को शौक मनाते आपने देखा । उन्होंने कविता के लाजे में कहा कि जो बीत गई सो बात गई जो टूट गई सो टूट गई आसमान को जिस कदर कोई फर्क नहीं पड़ता उसी तरह हमारे पार्टी को भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा हमारा लक्ष्य पार्टी को बढ़ाना नहीं है और हम जीटीए के लिए लार टपका नहीं रहे । हमारा अपना फोकस गोरखाओ के समस्या का समाधान करना है परंतु अन्य दलों के नेताओं को सत्ता में आना है और लाल कोठी में बैठकर भ्रष्टाचार करना है उनका राजनीति अलग है हमारा राजनीति अलग है । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मन घीसिंग विधायक नीरज जिम्बा गोरामुमो केंद्रीय कमेटी उपाध्यक्ष किशोर गुरुंग दाíजलिंग ब्राच कमेटी अध्यक्ष एम जी सुब्बा खरसाग ब्राच कमेटी अध्यक्ष नीमा लामा प्रवक्ता वाई लामा एवं भात्री संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

------------

चित्र परिचय: तीस्ता में समर्थकों के साथ पूजा करते मनघीसिंग

------------

chat bot
आपका साथी