शरीर सौष्टव के जरिए जागरूकता अभियान

गंगटोक : युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं के सेवन की लत से मुक्ति देने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 11:25 PM (IST)
शरीर सौष्टव के जरिए जागरूकता अभियान
शरीर सौष्टव के जरिए जागरूकता अभियान

गंगटोक : युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं के सेवन की लत से मुक्ति देने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के उद्देश्य से बाडीबिल्डिंग तथा पावरलिफ्टिंग संगठन की ओर से जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। संगठन के महासचिव पेमा डब्लु डी भूटिया ने पत्रकारों को बताया कि सिक्किम में कम युवा ही नशीली दवाओं व शराब के प्रति आकर्षित हुए हैं। ऐसी विसंगतियों के कारण सिक्किम के समाज का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता है। इसी के चलते संगठन ने स्वास्थ्य के प्रति सचेतना फैलाने तथा ज्यादा से ज्यादा से लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा बनाने का लक्ष्य स्थापित किया है।आगामी 29 अक्टूबर को शहर के लुमसे स्थित माउंट जाइन विद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिया आयोजित की जाएगी। जिसमें महिला एवं पुरूष वर्ग में अलग अलग चरणों में प्रतियोगिता होगी।प्रतियोगिता में स्ट्राग वूमेन व स्ट्राग मैन टाइटल विजेता को इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी