पुलिस के नाम पर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- यूपी का फर्जी दारोगा सहित तीन गिरफ्तार -नाका चेकिंग के दौरान सबको दबोचा गया -एक लक्जरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:46 PM (IST)
पुलिस के नाम पर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस के नाम पर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- यूपी का फर्जी दारोगा सहित तीन गिरफ्तार

-नाका चेकिंग के दौरान सबको दबोचा गया

-एक लक्जरी कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया 02

लोग बगैर वर्दी के कार में सवार थे

07

दिन रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

01

आरोपी दारोगा की वर्दी पहने हुए था जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पुलिस का रूप धारण कर फर्जीवाड़ा और लोगों को लूटने वाले उत्तर प्रदेश के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना ने यूपी पुलिस के एक फर्जी दारोगा सहित तीन लोगों को दबोचा है। ये सभी उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी पहन कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्य हैैं। आरोपितों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को सात दिन की रिमाड पर प्रधान नगर थाना पुलिस के हवाले किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश नंबर की एक लक्जरी कार को प्रधान नगर थाना पुलिस ने सालबाड़ी नाके पर रोका। कार में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने बैठा था। पहले तो प्रधान नगर थाना पुलिस की टीम भी चकमा खा गई। कार में वर्दीधारी समेत तीन लोग सवार थे। तीनों दार्जिलिंग की ओर जा रहे थे। पूछताछ के क्रम में प्रधान नगर थाना पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद प्रधान नगर थाना पुलिस की टीम कार समेत तीनों को थाने लाई। इन लोगों को संबंधित कागजात व उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी से बात कराने को कहा। कोई भी दस्तावेज, पहचान पत्र आदि नहीं दिखा पाने की स्थिति में प्रधान नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया। फर्जी पुलिस साबित होते ही प्रधान नगर थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के साथ उनकी गाड़ी भी जब्त की। सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं

आरोपितों के नाम सरताज अली (42), मोहम्मद महताब (43) और हरिओम पाडे (51) बताया गया है। आरोपितों में शामिल हरिओम पाडे ही उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुए धराया। उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्दीधारी हरिओम पाडे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत कोतवाली थाने के विवेक नगर इलाके का निवासी है। वहीं शेख अली प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज शेख बस्ती और मोहम्मद महताब कौशांबी जिला अंतर्गत कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके का निवासी बताया गया है। आखिर क्या है दार्जिलिंग की ओर जाने का राज

उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर दार्जिलिंग की ओर जाने के पीछे का रहस्य अभी सामने नहीं आया है। जबकि किसी बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिए जाने की आशका पुलिस जाता रही है। आरोपितों का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए प्रधान नगर थाना पुलिस ने आरोपितों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमाड की अपील की। अदालत ने आरोपितों के जुर्म की संगीनता को ध्यान में रखते हुए उनकी जमानत याचिका को नामंजूर किया। साथ ही सात दिनों की रिमाड पर पुलिस को सौंपा है।

chat bot
आपका साथी