शहर में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

-एक महिला सहित तीन को पुलिस ने दबोचा -कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ कई दस्तावेज भी जब्त -जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:34 PM (IST)
शहर में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
शहर में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

-एक महिला सहित तीन को पुलिस ने दबोचा

-कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ कई दस्तावेज भी जब्त

-जांच में लाखों रुपये की ठगी की मिली जानकारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में फर्जी कॉल सेंटर का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्ति नगर थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। फर्जी कॉल सेंटर से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को रविवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस न इस फर्जी कॉल सेंटर से कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ कई दस्तावेज भी जब्त कर लिया है।

गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर थाने के आईसी अमरेश सिंह के नेतृत्व में भक्ति नगर थाना पुलिस ने इस्कॉन रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से एक कंपनी की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो कंपनी की आड़ में चलाए जा रहे इस फर्जी कॉल सेंटर से कई लोगों को जाल में फांस कर रुपये की उगाही की गई है। उगाही सिर्फ सिलीगुड़ी व आस-पास के साथ सिर्फ राज्य ही नहीं, बल्कि देश के कई इलाकों के लोगों को लूटने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस का कहना है कि इस फर्जी कॉल सेंटर से अब तक कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया जा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। उनलोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जिनके साथ ठगी की गई। भक्ति नगर थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से एक महिला और दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपित सिलीगुड़ी के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी