फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी,तीन हिरासत में

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी इतनी धर-पकड़ के बाद भी सिलीगुड़ी में अवैध कॉल सेंटरों का जाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 10:37 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 10:37 AM (IST)
फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी,तीन हिरासत में
फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी,तीन हिरासत में

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इतनी धर-पकड़ के बाद भी सिलीगुड़ी में अवैध कॉल सेंटरों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने वर्धमान रोड स्थित एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में चल रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी की। फर्जी कॉल सेंटर से पुलिस ने कई कम्प्यूटर, प्रिंटर, डायरी व दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही कॉल सेंटर में मौजूद तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

यहां बताते चलें कि पिछले काफी लंबे समय से सिलीगुड़ी में कॉल सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। इसकी भनक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को काफी पहले ही लगी। भनक लगते ही पुलिस ने सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में छापेमारी कर कई फर्जी कॉल सेंटर पर ताला लटकाया है। सिलीगुड़ी में फर्जी कॉल सेंटर का जाल का बिछा हुआ है। सिलीगुड़ी के सेवक रोड, विधान रोड, हाकिम पाड़ा, पंजाबी पाड़ा, इस्कॉन रोड, हैदर पाड़ा, वर्धमान रोड, प्रधान नगर, माटीगाड़ा आदि इलाकों में अभियान चलाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कई कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार और ठगी का भंडाफोड़ किया है। बल्कि सिलीगुड़ी के इन फर्जी कॉल सेंटर से देश के कई हिस्सों के लोगों को आर्थिक ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठगी के एक मामले में तेलांगना की सायबराबाद पुलिस भी सिलीगुड़ी के सेवक रोड और माटीगाड़ा में चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर पर अभियान चलाकर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर सायबराबाद ले जा चुकी है। सिलीगुड़ी में फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में ठगी करने वालों का नेटवर्क काफी सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी