जाली आधार कार्ड बनाने के मामले में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी खुफिया विभाग की टीम ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले रैक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:14 PM (IST)
जाली आधार कार्ड बनाने के मामले में दो गिरफ्तार
जाली आधार कार्ड बनाने के मामले में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: खुफिया विभाग की टीम ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। घटना फांसीदेवा थाना इलाके के चटहाट अंचल की है। मिली जानकारी के अनुसार चटहाट इलाके से जिला खुफिया विभाग के डीआईओ फांसीदेवा विश्वजीत मजुमदार को इस बारे में एक सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में फर्जी तरीके से आधार कार्ड व अन्य तरह के कागजात बनाने के कार्य किया जा रहे हैं। इसके बाद ही खुफिया विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए घटनास्थल से लैपटाप, की-बोर्ड, फिंगर स्कैनर, आई स्कैनर, वेब कैमरा, पेन ड्राइव, दो फोन, मोटर बाइक, पैन कार्ड व नगदी बरामद किया है। इस मामले में मोहम्मद शाहजाद अख्तर व ताहित आलम को गिरफ्तार किया गया है। इनकी उम्र करीब 21 साल व 38 साल है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये काफी समय से फर्जी कागजात बनाने के कार्य में सक्रिय थे। आज उन्हें सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ------------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: खुफिया विभाग की टीम ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। घटना फांसीदेवा थाना इलाके के चटहाट अंचल की है। मिली जानकारी के अनुसार चटहाट इलाके से जिला खुफिया विभाग के डीआईओ फांसीदेवा विश्वजीत मजुमदार को इस बारे में एक सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में फर्जी तरीके से आधार कार्ड व अन्य तरह के कागजात बनाने के कार्य किया जा रहे हैं। इसके बाद ही खुफिया विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए घटनास्थल से लैपटाप, की-बोर्ड, फिंगर स्कैनर, आई स्कैनर, वेब कैमरा, पेन ड्राइव, दो फोन, मोटर बाइक, पैन कार्ड व नगदी बरामद किया है। इस मामले में मोहम्मद शाहजाद अख्तर व ताहित आलम को गिरफ्तार किया गया है। इनकी उम्र करीब 21 साल व 38 साल है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये काफी समय से फर्जी कागजात बनाने के कार्य में सक्रिय थे। आज उन्हें सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी