एंफोर्समेंट ब्रांच ने बाजार में किया निरीक्षण

-मिलावट व मनमानी कीमत की पड़ताल की, व्यापारियों को दी नसीहत जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दिवाली व अन्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 09:00 PM (IST)
एंफोर्समेंट ब्रांच ने बाजार में किया निरीक्षण
एंफोर्समेंट ब्रांच ने बाजार में किया निरीक्षण

-मिलावट व मनमानी कीमत की पड़ताल की, व्यापारियों को दी नसीहत जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दिवाली व अन्य पूजा उत्सव के मद्देनजर दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट एंफोर्समेंट ब्रांच की नक्सलबाड़ी इकाई की टीम ने मंगलवार को नक्सलबाड़ी बाजार में जा कर निरीक्षण किया। टीम ने सब्जी मसालों, मांस व मछली आदि के बाजारों में मिलावट व मनमानी कीमत आदि की पड़ताल की। इस बारे में प्रभारी अधिकारी सुबोध विश्वास ने कहा कि 15 दिन पहले भी उनकी टीम ने बाजार का निरीक्षण किया था। उसके बाद इस दिन भी निरीक्षण किया। मगर, कहीं मिलावट जैसी समस्या नजर नहीं आई। विशेष कर मसालों में मिलावट की पड़ताल की गई। पर, कोई समस्या नहीं दिखी। हां, सब्जियों की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी के बारे में पता चला। वैसे, बरसात के मौसम व पूजा उत्सवों के चलते आयात में कमी हो जाने के कारण इस समय सब्जियां कुछ महंगी रहती ही हैं। वहीं, इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत भी काफी बढ़ गई है। सो, व्यापारियों का कहना है कि इसके चलते उनकी माल ढुलाई की लागत भी काफी बढ़ गई है। इसके बावजूद हम लोग नजर रख रहे हैं कि कहीं कोई गलत कार्य न हो। जैसे मिलावट, जमाखोरी, हद से ज्यादा मनमानी कीमत। इसे लेकर हम समय-समय पर सतत रूप में अभियान चलाते हैं व चलाते रहेंगे। व्यापारियों को नसीहत भी दी गई है कि वे सही-सही रूप में ही व्यापार करें। ------------

जैसे मिलावट, जमाखोरी, हद से ज्यादा मनमानी कीमत। इसे लेकर हम समय-समय पर सतत रूप में अभियान चलाते हैं व चलाते रहेंगे। व्यापारियों को नसीहत भी दी गई है कि वे सही-सही रूप में ही व्यापार करें।

chat bot
आपका साथी