गुलमा में फिर निकला दंतैल हाथी

-सुबह मार्निग वाक पर निकले लोगों में दहशत -फसल को पहुंचाया नुकसान और जंगल लौटा जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:35 PM (IST)
गुलमा में फिर निकला दंतैल हाथी
गुलमा में फिर निकला दंतैल हाथी

-सुबह मार्निग वाक पर निकले लोगों में दहशत

-फसल को पहुंचाया नुकसान और जंगल लौटा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के मिलन मोड़ से आगे गुलमा में गुरुवार को फिर से अचानक एक दंतैल हाथी के निकलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा रहा। काफी देर बाद आसपास के लगे फसल को बर्बाद करने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर चला गया। स्थानीय निवासी शुभम राई, दीपक तमांग, सोहन किस्कु, वंदना लामा तथा विवेक प्रसाद ने बताया कि सुबह प्रतिदिन की तरह मिलन मोड़ से टहलने के लिए गुलमा तक निकले थे। अचानक हाथी-हाथी का शोर मचना शुरू हो गया। देखा कि एक विशालकाय दंतैल हाथी सड़क के बीच जंगल से निकलकर तेजी से आ रहा था। उसके बाद तो मानो वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। सभी लोग तेजी से सुरक्षित स्थान पर जाकर हाथी के तांडव को देखने लगे। हाथी कभी सड़क के इस पार तो कभी उस पार आता जाता रहा। कुछ देर तक लोगों के शोर गुल के बाद पास की जमीन पर लगे मकई के फसल को बर्बाद करते हुए वहां से जंगल की ओर चला गया। लोगों का कहना है कि यहां प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए लगातार सुबह बड़ी संख्या में लोग आते है। पहले तेंदुआ और अब हाथी के बार-बार बाहर निकलने से लोगों में भय का माहौल है। बताते चलें कि इसके साथ ही सिलीगुड़ी गाजोलडोबा के बोदागंज भ्रामरी मंदिर के निकल 50 से 70 हाथियों का झुंड देखने के बाद ग्रामीणों में सनसनी मची हुई है। काफी देर बाद हाथी का झुंड वहां से जंगल की ओर चला गया। यहां के लोगों का कहना है कि इसके पहले इतनी बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड इस इलाके में नहीं देखा था।

chat bot
आपका साथी