कोरोना काल में चुनाव,306 अतिक्ति मतदान केंद्र बनेंगे

-चुनाव कार्य के लिए 9 हजार कर्मचारियों की बनी सूची -चुनावी आचार संहिता का कड़ाई से होगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:24 PM (IST)
कोरोना काल में चुनाव,306 अतिक्ति मतदान केंद्र बनेंगे
कोरोना काल में चुनाव,306 अतिक्ति मतदान केंद्र बनेंगे

-चुनाव कार्य के लिए 9 हजार कर्मचारियों की बनी सूची

-चुनावी आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन 26

हजार 435 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

12

लाख 22 हजार 190 है कुल मतदाताओं की संख्या

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहे इस बार राज्य विधानसभा चुनाव में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर इस बार जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 1719 की गई है। इसमें 306 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उक्त जानकारी दार्जिलिंग जिले के डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक सेठी ने दी हैं। उन्होंने शनिवार को सिलीगुड़ी के राज्य अतिथि निवास में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दाíजलिंग जिले में कोविड-19 के परिस्थति में विधानसभा चुनावों के लिए लगभग लिए जिला प्रशासन ने लगभग 9,000 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार की है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए और शारीरिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखने व भीड़ से बचने के लिए ही मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।

जिले में पांचवें चरण में 17 अप्रैल को मतदान होना है। नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने 23 मार्च से शुरू होगी, जो 30 मार्च तक चलेगी। 31 मार्च को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। तीन अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इस पर पूरी नजर रखी जाएगी। प्रशासन द्वारा दूर-दराज के इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध किया जा रहा है। ऐसे 30 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है।

नौ हजार में चार हजार को वैक्सीन

जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में 9,000 सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे। इनमें लगभग चार हजार कर्मचारियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दे गई है। बताया गया कि जिले में अब तक 31,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। इनमें लगभग 14,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 17,000 हेल्थ केयर वर्कर्स शामिल हैं। 12 लाख 22 हजार 190 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

दार्जिजिंग के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा केंद्रों में इस बार कुल 12 लाख 22 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 9 हजार 933 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 12 हजार 243 है। तृतीय लिंग के 14 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 26, 435 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है, जो पहली बार मतदान करेंगे।

डीएम ने सर्वदलीय बैठक भी की

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, सभी राजनीतिक पार्टी निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें, इसके लिए शनिवार को डीएम शेट्ठी ने सर्वदलीय बैठक भी की। बैठक में तृणमूल काग्रेस, भाजपा, वाम मोर्चा और काग्रेस के प्रतिनिधियों भाग लिया। भाजपा, वाम मोर्चा और काग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष कदम सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी