कर्सियाग में मौसम की मार से ठंड का होने लगा अहसास

जागरण संवाददाता कर्सियाग विगत तीन- चार दिनों से कर्सियाग क्षेत्र के मौसम में आयी अचानक परि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:01 PM (IST)
कर्सियाग में मौसम की मार से ठंड का होने लगा अहसास
कर्सियाग में मौसम की मार से ठंड का होने लगा अहसास

जागरण संवाददाता, कर्सियाग:

विगत तीन- चार दिनों से कर्सियाग क्षेत्र के मौसम में आयी अचानक परिवर्तन के फलस्वरूप कर्सियाग में मौसम की मार से ठंड का अहसास होने लगा है। इसके पूर्व तकरीबन एक सप्ताह तक मौसम सुहावना हो रहा था। लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था मानो इस बार दीपावली तक मौसम सुहावना ही रहेगा,परंतु अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाने से ठंड का अहसास होने लगा है।

मौसम का नजारा देखने से लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है मानो इस वर्ष ठंड के कहर बीच दीपावली का त्योहार पालन होगा। जानकारी अनुसार ठंड आरंभ होते ही कपड़ों के कई विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में लोगों को आकर्षित करने हेतु गरम कपड़ों के तहत आनेवाले स्वेटर,जैकेट आदि की डिस्प्ले करना आरंभ कर दिया है।

---------

------------

------------- विगत तीन- चार दिनों से कर्सियाग क्षेत्र के मौसम में आयी अचानक परिवर्तन के फलस्वरूप कर्सियाग में मौसम की मार से ठंड का अहसास होने लगा है। इसके पूर्व तकरीबन एक सप्ताह तक मौसम सुहावना हो रहा था। लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था मानो इस बार दीपावली तक मौसम सुहावना ही रहेगा,परंतु अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाने से ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम का नजारा देखने से लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है मानो इस वर्ष ठंड के कहर बीच दीपावली का त्योहार पालन होगा। जानकारी अनुसार ठंड आरंभ होते ही कपड़ों के कई विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में लोगों को आकर्षित करने हेतु गरम कपड़ों के तहत आनेवाले स्वेटर,जैकेट आदि की डिस्प्ले करना आरंभ कर दिया है।जागरण संवाददाता, कर्सियाग:

विगत तीन- चार दिनों से कर्सियाग क्षेत्र के मौसम में आयी अचानक परिवर्तन के फलस्वरूप कर्सियाग में मौसम की मार से ठंड का अहसास होने लगा है। इसके पूर्व तकरीबन एक सप्ताह तक मौसम सुहावना हो रहा था। लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था मानो इस बार दीपावली तक मौसम सुहावना ही रहेगा,परंतु अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाने से ठंड का अहसास होने लगा है।

मौसम का नजारा देखने से लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है मानो इस वर्ष ठंड के कहर बीच दीपावली का त्योहार पालन होगा। जानकारी अनुसार ठंड आरंभ होते ही कपड़ों के कई विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में लोगों को आकर्षित करने हेतु गरम कपड़ों के तहत आनेवाले स्वेटर,जैकेट आदि की डिस्प्ले करना आरंभ कर दिया है।

chat bot
आपका साथी