तृणमूल ने किया डिप्टी मेयर का घेराव

-वार्ड में पर्याप्त लाइटिंग नहीं होने से भड़के रंजन सरकार -समस्या समाधान नहीं होने पर बड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:26 PM (IST)
तृणमूल ने किया डिप्टी मेयर का घेराव
तृणमूल ने किया डिप्टी मेयर का घेराव

-वार्ड में पर्याप्त लाइटिंग नहीं होने से भड़के रंजन सरकार

-समस्या समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के नगर निगम विरोधी दल नेता सह दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा के वार्ड संख्या 20 में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से गुरुवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं रंजन सरकार उर्फ राणा कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान डिप्टी मेयर राम भजन महतो का घेराव किया गया। डिप्टी मेयर की ओर से 72 घंटे के अंदर वार्ड में उचित रोशनी की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त हुआ। रंजन सरकार ने कहा कि उम्मीद करते है समय पर काम हो अन्यथा इसको लेकर व्यापक आंदोलन करेंगे। सरकार ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि विरोधी दल नेता के वार्ड में जब वाममोर्चा समर्थित यह बोर्ड उचित रोशनी तक नहीं कर सकती तो अन्य वार्डो में क्या हाल होगा। वार्ड की हालत यह है कि जहां लाइट है वह भी खराब है। वह बार-बार क्षेत्र में लाइट लगवाने की मांग करते रहे हैं। इसकी ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी