लॉरी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्य सरकार द्वारा सेव ड्राइव सेफ लाइफ अभियान के बाद भी सड़क दुघ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:04 PM (IST)
लॉरी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
लॉरी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य सरकार द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। धूपगुड़ी दुर्घटना की बात पुरानी भी नहीं हुई थी कि बुधवार की रात फांसीदेवा प्रखंड के विधाननगर मुरलीगंज के निकट लॉरी की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय बाइक सवार मोहम्मद बनामी नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। गुरुवार को इस बात की जानकारी मिलने ही पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मोहम्मद बेनामी बोयलीगच्छ का रहने वाला था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि वह ब्यक्ति बाइक से मुरलीगंज से विधाननगर की ओर जा रहा था। पीछे से आ रही लॉरी ने उसे पहले धक्का मारा। जब वह सड़क पर गिर गया तो लॉरी के चपेट में उसका सिर आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार होने के बाद यहां दुर्घटनाएं बढ़ी है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही तेज हो गयी है। यहां तेज गति पर लगाम लगाने की जरुरत है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर दुर्घटना को कम करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। यहां चालकों को रोककर दुर्घटना को रोकने के लिए जागरुक किया जा रहा है। वाहन चालकों के साथ बाइक सवार व पैदल चलने वालों को भी सावधानी बरतनी होगी। वाहन चालक नशे में वाहन ना चलाएं,इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी