पुलिस प्रशासन ने की पूजा कमेटियों के साथ बैठक

-लाइव जुड़कर सीएम ने की दिशा निर्देशों की घोषणा -कोरोना काल में शारीरिक दूरी का प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:52 PM (IST)
पुलिस प्रशासन ने की पूजा कमेटियों के साथ बैठक
पुलिस प्रशासन ने की पूजा कमेटियों के साथ बैठक

-लाइव जुड़कर सीएम ने की दिशा निर्देशों की घोषणा

-कोरोना काल में शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार है सिलीगुड़ी। दुर्गा पूजा के लिए भी यह क्षेत्र काफी लोकप्रिय है। कोरोना महामारी को लेकर पूजा आयोजक इस वर्ष चिंता में थे कि पूजा होगी या नहीं। गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट और जिला पुलिस के विभिन्न थानों को लेकर पूजा कमेटियों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की। बैठक की विशेषता यह रही कि इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूजा को लेकर दिए गए संदेश और निर्देश का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा से संबंधित निर्देशों की घोषणा की।

बाद में अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि पूजा लाइसेंस के लिए 2 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिंदूर खेला और विसर्जन को लेकर स्थानीय स्तर पर सभी तैयारी की जाएगी। पूजा में शारीरिक दूरी पर सबसे ज्यादा बल दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अर्थव ने बताया कि पूजा कमेटियों के साथ पुलिस प्रशासन की फिर बैठक होगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन हर हाल में कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी