दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार

अपराध -भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से एसएसबी ने दबोचा -नेपाल के साथ भारत का पहचान पत्र भी बरामद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:09 PM (IST)
दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार
दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार

अपराध

-भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से एसएसबी ने दबोचा

-नेपाल के साथ भारत का पहचान पत्र भी बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल 41वीं वाहिनी की ओर से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र डांगुजोत बीआइटी पोस्ट के जवानों ने एक युवक को दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया। उक्त युवक को नाम मोहम्मद नौशाद आलम (29) बताया गया है। एसएसबी के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक सोमवार को भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र डांगुजोत बीआइटी पोस्ट इलाके से नेपाल जा रहा था। संदेह के आधार पर एसएसबी जवानों ने जब उसे रोककर उससे पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से नेपाल की नागरिकता के साथ भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ। बताया गया कि युवक जब दोहरी नागरिकता के संबंध में सही से जवाब नहीं दे पाया, तो उक्त युवक को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक के खिलाफ खोरीबारी में थाने में मामला दर्ज करते हुए सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। ----------------

अपराध

-भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से एसएसबी ने दबोचा

-नेपाल के साथ भारत का पहचान पत्र भी बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल 41वीं वाहिनी की ओर से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र डांगुजोत बीआइटी पोस्ट के जवानों ने एक युवक को दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया। उक्त युवक को नाम मोहम्मद नौशाद आलम (29) बताया गया है। एसएसबी के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक सोमवार को भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र डांगुजोत बीआइटी पोस्ट इलाके से नेपाल जा रहा था। संदेह के आधार पर एसएसबी जवानों ने जब उसे रोककर उससे पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से नेपाल की नागरिकता के साथ भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ। बताया गया कि युवक जब दोहरी नागरिकता के संबंध में सही से जवाब नहीं दे पाया, तो उक्त युवक को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक के खिलाफ खोरीबारी में थाने में मामला दर्ज करते हुए सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी