ड्रग्स कारोबार के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा

- दो आरोपियों के घर पर बोला धावाकी तोड़फोड़ -मौके पर पहुंची पुलिस को करना पड़ा ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 07:10 AM (IST)
ड्रग्स कारोबार के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा
ड्रग्स कारोबार के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा

- दो आरोपियों के घर पर बोला धावा,की तोड़फोड़

-मौके पर पहुंची पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना

जासं, सिलीगुड़ी : ड्रग्स के नशे में इलाके के युवाओं को झोंकने के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने ड्रग्स के कारोबार के दो आरोपियों के घर पर चढ़ाई कर दी। साथ ही इलाकाई लोगों ने बागडोगरा थाने का भी घेराव किया। इनलोगों का आरोप था कि पुलिस की कार्रवाई नहीं होने के कारण ही इस इलाके में ड्रग्स का धंध परवान चढ़ रहा है।

आरोप है कि बागडोगरा का टाइगर बस्ती और झोपड़पट्टी ड्रग्स व्यापार का केंद्र बन चुका है। इलाके में मादक का कारोबार बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से जारी है। इलाकाई लोगों ने कई बार नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए बागडोगरा थाना पुलिस को ज्ञापन दिया। अंत मे शनिवार को इलाकाई लोगों ने ड्रग्स के व्यापार को इलाके से मिटाने के लिए स्वयं मैदान में उतरने का फैसला किया। काफी संख्या में लोगों ने ड्रग्स कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया। दो घरों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया। इस अभियान में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इस प्रकार के हंगामें से वहां स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बागडोगरा थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। कई घटों के बाद पुलिस ने उत्तेजित जन समूह को शात कराया। हांलाकि इस दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। उसके बाद सभी लोग बागडोगरा थाना की ओर चल पड़े। वहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जबकि इलाके में शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है।

chat bot
आपका साथी