ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शीदाबाद के एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:48 PM (IST)
ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शीदाबाद के एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मुजफ्फर अली है। वह मुर्शीदाबाद लालगोला का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 330 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सिलीगुड़ी कोर्ट से गहन पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमाड पर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के पास खबर थी कि आरोपी ड्रग्स लेकर सिटी सेंटर के निकट किसी को देने वाला है। पुलिस सादी वर्दी में पहुंची और उसे दबोच लिया। उसने स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर किसी व्यक्ति को देने वाला था जो उसे आकर यहा से ले जाने वाला था। पुलिस रिमाड पर पूछताछ के आधार पर इससे जुड़े और लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।

ड्रग्स को लेकर बागडोगरा थाने में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: बागडोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार युवाओं में बढ़ रहे ड्रग्स के प्रचलन और ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ एक युवक के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसके मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने की माग करते हुए थाना में प्रदर्शन किया। लोगों की माग है कि जब स्थानीय लोग ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को पकड़ सकते हैं तो पुलिस क्यों नहीं। पकड़े गए युवक से लोगों को यह भी पता चला है कि वह ड्रग्स की पुड़िया एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करता है। इसके बदले उसे प्रति खेप 100 रुपया मिलता है। लोगों की माग है कि बागडोगरा क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए। साथ ही पकड़े गए युवक से पूछताछ कर इससे जुड़े सभी लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

chat bot
आपका साथी