'टाउन स्टेशन का होगा वाणिज्यिक विकास'

-डीआरएम ने कहा कि बहुत ज्यादा अतिक्रमण है, इसे दुरुस्त करना होगा, स्टेशन के कायकाल्प की है योजना -

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 10:06 PM (IST)
'टाउन स्टेशन का होगा वाणिज्यिक विकास'
'टाउन स्टेशन का होगा वाणिज्यिक विकास'

-डीआरएम ने कहा कि बहुत ज्यादा अतिक्रमण है, इसे दुरुस्त करना होगा, स्टेशन के कायकाल्प की है योजना

-गत 27 सितंबर को गौतम देव ने टाउन स्टेशन के प्रति रेलवे की उदासीनता पर उठाया था सवाल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे के कटिहार डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) शुभेंदु कुमार चौधरी ने कहा है कि ऐतिहासिक सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए इसके वाणिज्यिक विकास की योजना है। वह शुक्रवार को टाउन स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टाउन स्टेशन व आसपास में बहुत ज्यादा अतिक्रमण हो गया है। इसे दुरुस्त करना होगा।

याद रहे कि गत 27 सितंबर को पर्यटनप दिवस को ले एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म (एक्ट) की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में सम्मिलित होने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन गए थे तो वहां उसकी जीर्ण-शीर्ण व दयनीय अवस्था पर गहरी चिंजा जताई थी। उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश काल में बने इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के नायकों में से एक नेता जी सुभाषचंद्र बोस, चित्तरंजन दास, स्वामी विवेकानंद व अनगिनत महान भारतीयों की स्मृतियां संबद्ध हैं। इसका हर हाल में सरंक्षण किया जाना चाहिए। हमारी नेत्री ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थीं तो उनके प्रयासों से इस दिशा में कार्य भी शुरू हुआ था मगर वर्तमान केंद्र सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि, यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शुमार दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे व उसके विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन से संबद्ध ऐतिहासिक सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन का जीर्णोद्धार कर हर हाल में इसका संरक्षण किया जाना चाहिए। इसे एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। यदि रेलवे खुद सह नहीं कर सकता तो सिलीगुड़ी नगर निगम को जिम्मेदारी दे दे, हम लोग इस ऐतिहासिक रेल स्टेशन का जीर्णोद्धार कर इसका संरक्षण कर इसे विकसित कर एक नया रूप देंगे। इस प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर एनएफ रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) शुभेंदु कुमार चौधरी ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी