जीएम और डीआरएम ने किया डीएचआर का दौरा

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता तथा एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:31 PM (IST)
जीएम और डीआरएम ने किया डीएचआर का दौरा
जीएम और डीआरएम ने किया डीएचआर का दौरा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता तथा एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के डीआरएम एसके चौधरी ने गुरुवार को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन कर्सियाग का दौरा किया।

डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया गया कि जीएम ने अपने दौरे के दौरान कर्सियांग डीएचआर स्टेशन का गहन निरीक्षण कर स्टेशन पर पर्यटकों के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा इस संबंध में डीएचआर अधिकारियों के साथ बैठक की। कर्सियांग स्टेशन का दौरा करने के बाद जीएम गुप्ता व डीआरएम चौधरी समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों ने कर्सियांग से महानदी तक चलने वाली ट्वॉय ट्रेन की रेड पांडा सेवा का सफर कर इसका लुत्फ उठाया। मिली जानकारी के अनुसार जीएम ने अपने दौरे के दौरान अगले महीने से शुरू होने वाले घूम फेस्टिवल की सफलता को लेकर डीएचआर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।

जीएम ने कर्सियांग का दौरा करने के बाद शाम को सिलीगुड़ी वापस भी आ गए। बताया गया कि गुरुवार देर शाम को ही गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए।

-------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता तथा एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के डीआरएम एसके चौधरी ने गुरुवार को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन कर्सियाग का दौरा किया।

डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया गया कि जीएम ने अपने दौरे के दौरान कर्सियांग डीएचआर स्टेशन का गहन निरीक्षण कर स्टेशन पर पर्यटकों के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा इस संबंध में डीएचआर अधिकारियों के साथ बैठक की। कर्सियांग स्टेशन का दौरा करने के बाद जीएम गुप्ता व डीआरएम चौधरी समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों ने कर्सियांग से महानदी तक चलने वाली ट्वॉय ट्रेन की रेड पांडा सेवा का सफर कर इसका लुत्फ उठाया। मिली जानकारी के अनुसार जीएम ने अपने दौरे के दौरान अगले महीने से शुरू होने वाले घूम फेस्टिवल की सफलता को लेकर डीएचआर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।

जीएम ने कर्सियांग का दौरा करने के बाद शाम को सिलीगुड़ी वापस भी आ गए। बताया गया कि गुरुवार देर शाम को ही गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी