बाल दिवस पर 250 बच्चों की मुफ्त चिकित्सा

-रक्तदान शिविर का भी अयोजन50 युनिट रक्त संग्रह -समाज सेवियों को प्रिंस पारख ने किया सम्मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 08:28 PM (IST)
बाल दिवस पर 250 बच्चों की मुफ्त चिकित्सा
बाल दिवस पर 250 बच्चों की मुफ्त चिकित्सा

-रक्तदान शिविर का भी अयोजन,50 युनिट रक्त संग्रह

-समाज सेवियों को प्रिंस पारख ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर व‌र्द्धमान रोड स्थित यू बॉर्न चाइल्ड केयर क्लिनिक में करीब ढाई सौ से भी अधिक बच्चों की निश्शुल्क चिकित्सा की गई। डॉ प्रिंस पारख और डॉ हीरालाल पासवान सहित पाच चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की चिकित्सा की। इस क्लीनिक का संचालन डॉक्टर प्रिंस पारख ही करते हैं। वह ना केवल सिलीगुड़ी बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं। इस मौके पर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से अस्पताल कैंपस में ही मुफ्त स्वास्थ्य जाच शिविर का भी आयोजन किया। गया जहा मधुमेह ,ब्लड प्रेशर आदि की जाच की गई।

इससे पहले डॉक्टर प्रिंस पारख और डॉ हीरालाल पासवान के साथ समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संदीप सेनगुप्ता के अलावा डॉ सब्यसाची घोष, डॉ बिंदु केला घोष,वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल,बच्छराज बोथरा,करन सिंह जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्य में सिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से डॉ प्रिंस पारख का सभी प्रकार से सहयोग किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रातीय अध्यक्ष महेश डालमिया, सचिव ललित अग्रवाल ,उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा मनोज अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। विभिन्न संगठनों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। मनीषा नंदी फाउंडेशन, तराई लायंस ब्लड बैंक, माटीगाड़ा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, तेरापंथ युवक परिषद,तेरापंथ महिला मंडल ,जैन श्वेताबर तेरापंथ सभा, नारी शक्ति, अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह कर लायंस तराई ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। इस मौके पर विशेष बातचीत करते हुए डॉक्टर प्रिंस पारख ने कहा कि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर वह बच्चों की मुफ्त चिकित्सा करते हैं। आज इस कैंप में न केवल सिलीगुड़ी बल्कि पूरे उत्तर बंगाल से मरीज आए हुए हैं। जो नियमित रूप से चिकित्सा कराने आ रहे हैं,उनसे भी आज कोई फीस नहीं ली गई है। उनका मकसद सभी को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। हर दिन व जरूरतमंद 10 बच्चों की मुफ्त चिकित्सा करते हैं। ना केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाके में भी कैंप का आयोजन करते हैं।

chat bot
आपका साथी