सेना व अर्धसैनिक बलों के बच्चों को मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श देंगे डॉ. पारख

सिलीगुड़ी के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस पारख ने पुलवामा हमले के बाद कुछ खास बच्चों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श देने का निर्णय लिया है...।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:16 AM (IST)
सेना व अर्धसैनिक बलों के बच्चों को मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श देंगे डॉ. पारख
सेना व अर्धसैनिक बलों के बच्चों को मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श देंगे डॉ. पारख

सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों व शहीदों के परिवार के सहयोग के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर काफी संख्या में लोग हाथ बढ़ा रहे हैं। इसमें सिलीगुड़ी के एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस पारख का भी नाम जुड़ गया है।
    डॉ. पारख ने सेना, एयरफोर्स, नेवी, बीएसएसफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ समेत अन्य बलों के जवानों व शहीद जवानों के बच्चों को मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जो सैनिक देश की सेवा करते हैं, उनकी वजह से हम चैन की नींद सोते हैं। उनके लिए हम अपने स्तर से इतना तो कर ही सकते हैं। यह सेवा वे अपने जीवन भर देते रहेंगे।
   उन्होंने कहा कि बर्दवान रोड स्थित उनके न्यू बार्न एंड चिल्ड्रेन क्लीनिक में दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद कार्यालय के निकट उनके क्लीनिक में शाम साढ़े छह बजे से शाम नौ बजे तक सेवा उपलब्ध रहेगी।

   डॉ. पारख ने बताया कि वह पांच वर्षों से अपने सामाजिक दायित्वों के तहत प्रत्येक दिन 10 जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श देते हैं तथा हर महीने तीन से चार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी करते हैं।  

chat bot
आपका साथी