हमेशा की मरीजों की चिकित्सा-डॉ मलय

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां सिलीगुड़ी के विभिन्न नसि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:42 PM (IST)
हमेशा की मरीजों की चिकित्सा-डॉ मलय
हमेशा की मरीजों की चिकित्सा-डॉ मलय

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिग होम मरीजों को भर्ती नहीं लेना चाहते थे, बहुत से डॉक्टर अपनी ओपीडी सेवा बंद कर चुके थे, वहीं एसएफ रोड स्थित डॉ मलय हॉस्पिटल एंड न्यूरो साइसेंस सेंटर ने दिन रात मरीजों की चिकित्सा की। इस अस्पताल में पैसे की कमी से किसी मरीज को चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने से इन्कार नहीं किया गया। उक्त बातें डॉ मलय हॉस्पिटल एंड न्यूरो साइसेंस सेंटर के निदेशक व जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ मलय चक्रवर्ती ने कही है। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, स्पाइनल एंड क्राइनियल इंडोस्कोपिक सर्जरी, ब्रेन एंड स्पाइनल कोर्ड ट्यूमर्स, एक्सटर्नल वेंट्रीकुलर ड्रेन, कांप्लेक्स स्पाइन सर्जरी समेत ब्रेन से संबंधित विभिन्न बीमारियों के इलाज की समूचित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों को कम खर्च पर बेहतर इलाज की सुविधा दी जाती है। कोरोना काल में काफी संख्या में न्यूरो संबंधी समस्या लेकर आने वाले मरीजों को 24 घंटे सेवा मुहैया कराई गई। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में उत्तर बंगाल के अलावा बिहार, असम, सिक्किम के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश से भी मरीज इलाज कराने के लिए आए। इस अस्पताल में हाल ही में गंभीर न्यूरो संबंधी समस्या को लेकर आने वाली दो मरीजों कविता दास तथा लुखू माया तमांग का सफल ऑपरेशन कर उनको नई जिंदगी दी गई है। डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि इस अस्पताल में आधुनिक से आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है, जिसके लिए पहले मरीज दक्षिण भारत के अस्पतालों में जाते थे। डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि बहुत जल्द ही सिलीगुड़ी में हमारा नया मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल चालू होने वाला है। इस मौके पर डॉ मलय हॉस्पिटल एंड न्यूरोसाइसेंस सेंटर के कंसलटेंट न्यूरो सर्जन सफी अहमद रिजवी तथा डॉ टीकानाथ शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी