कोरोना काल में हार्ट मरीज रहें सावधान-डॉ बागची

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ीपिछले डेढ़ वर्षो से कोरोना महामारी ने गंभीर रूप धारण कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:51 PM (IST)
कोरोना काल में हार्ट मरीज रहें सावधान-डॉ बागची
कोरोना काल में हार्ट मरीज रहें सावधान-डॉ बागची

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:पिछले डेढ़ वर्षो से कोरोना महामारी ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में हार्ट मरीजों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव हार्ट के मरीजों पर ही पड़ता है। उक्त बातें नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर के इंटरवेंशनल काíडयोलॉजिस्ट कंसलटेंट डॉ अभिषेक बागची ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय मधुमेह,हाइपरटेंशन ओबेसिटी के मरीजों के साथ साथ हार्ट मरीजों का रिस्क बढ़ जाता है। इसलिए कोरोना काल में हार्ट मरीजों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। डॉक्टर बागची ने कहा कि सर्दी,खासी और बुखार किसी को हो तो उससे दूर रहें। जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर नहीं निकलें। भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से बचें। लोगों से कम से कम कम से कम 2 मीटर की शारीरिक दूरी जरूर बना कर रखें। डॉ बागची ने आगे कहा कि मास्क हमेशा लगाएं। लेकिन मास्क लगाने में भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नाक और मुंह ढका होना चाहिए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और अधिक से अधिक पानी पिएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैलेंस खाना खाएं। फल एवं सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल करें। मधुमेह के मरीजों को ब्लड शुगर पर कंट्रोल रखना है। जरा सा भी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मरीज जो पेसमेकर लगाए हुए हैं उन्हें नियमित रूप से अपना चेकअप कराना चाहिए। डिवाइस में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर से नियमित सलाह लेते रहें।

chat bot
आपका साथी