डोरेमॉन का पुत्र शिजियाग कॉलेज पहुंचा, मागी माफी

-अपनी करनी पर है शìमदा कॉलेज की प्रशासनिक समिति तय करेगी सजा -कार्टून कैरेक्टरों के मेध्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:12 AM (IST)
डोरेमॉन का पुत्र शिजियाग कॉलेज पहुंचा, मागी माफी
डोरेमॉन का पुत्र शिजियाग कॉलेज पहुंचा, मागी माफी

-अपनी करनी पर है शìमदा, कॉलेज की प्रशासनिक समिति तय करेगी सजा

-कार्टून कैरेक्टरों के मेधा सूची में नाम आने से मचा था बवाल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वर्तमान शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में नामाकन हेतु आवेदन करने वाला विश्व प्रसिद्ध टीवी कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन का पुत्र शिनजियाग शनिवार को सिलीगुड़ी कॉलेज पहुंचा। उसने अपनी करनी के लिए माफी मागी। याद रहे कि इसी महीने की शुरुआत में सिलीगुड़ी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में नामाकन की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसमें एक अभ्यर्थी के रूप में डोरेमॉन के पुत्र शिनजियाग ने भी आवेदन किया था। यहा तक की मेधा सूची में उसका नाम तक आ गया था। तब, यह मामला काफी सुíखयों में रहा। इसे लेकर कॉलेज की काफी किरकिरी हुई। कॉलेज की प्रशासनिक समिति की ओर से पुलिस के समक्ष शिकायत की गई। उस आधार पर कार्रवाई कार्रवाई में अंतत: यह उजागर हुआ कि उक्त शिजियाग सुपुत्र डोरेमॉन आखिर कौन है?

सिलीगुड़ी कॉलेज की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष जयंत कर ने कहा कि उक्त युवक मालदा के साम्सी का निवासी है। वह सिलीगुड़ी कॉलेज में ही कंप्यूटर साइंस का मेधावी छात्र है।उसने लॉकडाउन के बीच बोरियत मिटाने की गरज म से ऐसा काम किया होगा। युवक और उसके परिवार ने कॉलेज प्रबंधन से माफी मागी है। मगर, चूंकि इस प्रैंक के कारण कॉलेज में नामाकन प्रक्रिया में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इसलिए उक्त छात्र को कुछ न कुछ दंड तो दिया ही जाएगा। वह दंड क्या होगा? यह जल्द ही सिलीगुड़ी कॉलेज की प्रशासनिक समिति तय करेगी।

chat bot
आपका साथी