गोजमुमो बिमल गुट की सभा में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

संसू.मिरिक गोजमुमो बिमल गुट के सौरेनी 25 नम्बर समष्टि की सभा समष्टि महासचिव पूर्ण सिंह राई के अध्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:13 PM (IST)
गोजमुमो बिमल गुट की सभा में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
गोजमुमो बिमल गुट की सभा में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

संसू.मिरिक: गोजमुमो बिमल गुट के सौरेनी 25 नम्बर समष्टि की सभा समष्टि महासचिव पूर्ण सिंह राई के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सौरेनी सार्वजनिक भवन में संगम राई द्वारा संचालित सभा मे गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सहसचिव विनोद खालिड, महकुमा महासचिव सुजीत तामांग, युवा संयोजक मन्दीप तामांग, नारी संयोजिका बुद्धमाया राई, और डीटीडीपीएलयू कार्यकर्ता अम्बर अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा ने संगठन के विविध बिषय मे चर्चा परिचर्चा करते हुए विविध बिषय पर चर्चा किया गया।जिसमे

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीन(खोप) जनजन तक पहुंचाने के लिए कैसे पहल की जाए इस बारेमे ठोस निर्णय लिया जाएगा। राई ने कहा कि विभिन्न कारणों से परिवारों से विछिन्न हुए सभी राजनीतिक साथियों को खुले रुप में घर वापसी का आह्वान किया है । इसके साथ ही एक माह में समष्टि कमेटी गठित होगी।

सभा में गांव घर के सभी गरीब असहाय परिवारों की समस्या निराकरण हेतु गांव के विभिन्न आम बुनियादी समस्या जैसे वृद्धा भत्ता, विधवा भत्ता, सरकारी घर निर्माण, सरकारके संबंधित निकाय के साथ संबंध राखकर समाधान का रास्ता निकालने , सौ दिन के रोजगार योजना गुणस्तरीय और पारदर्शी ढंगमे करने के लिए सम्बन्धित निकाय से सभा करके सुधार करने ,वर्तमान समाज में बढ़ रहे ड्रग्स के संक्रमण रोकथाम गरने पुलिस प्रशासन से सभा करके आगे बढ्ने, पार्टी कार्यकर्ता की मुसीबत में होने पर आíथक मद्द करने का संस्कार शुरु करने , खण्ड विकास कार्यालय मार्फत होनेवाले विभिन्न योजना मार्फत गांव घर के विकास हेतु सम्बन्धित अधिकारी के साथ 27 जुलाई को सभा करने , शहीद दिवस सुबह 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक कार्यक्रम तय करने ,फारेस्ट विलेजर्स की समस्या को लेकर लीला कुमार गुरुड के साथ सौरेनी समष्टि के डिपो पानी गोलाई फॉरेस्ट, सिंगबली फारेस्ट, कटहरे फॉरेस्ट और हिलेझोड़ा फारेस्ट वासीके बीच बैठक करने और पार्टी के अन्य बिषय के संबंध मे प्रस्ताव ग्रहण किया गया है ।

------------------

कर्मियों के हक ,अधिकार के लिए नवगठित कमेटी प्रतिबद्ध

संवाद सूत्र,मिरिक: कर्मचारियों के हक व अधिकारों के लिए गठित पश्चिम बंगाल राज्य कर्मचारी फेडरेशन की महत्वपूर्ण सभा दाíजलिंग स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें कमेटी गठित की गई। नवगठित कमेटी ने दार्जिलिंग पहाड़ के कर्मचारियों के हक अधिकार और सहूलियत के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। पार्टी में दाíजलिंग जिला प्रवक्ता एनबी खवास क ी अध्यक्षता में संपन्न सभा में हिल तृणमूल कांग्रेस के मिरिक महकमा समिति के अध्यक्ष अनिल छेत्री ,मिरिक टाउन कमेटी अध्यक्ष विकास सुब्बा ,पार्टीके सक्रिय सदस्य सांगे तामांग, निर्मल सिह, संजय सुब्बा , दिनेश गुरुंग , रमेश कडाडिया मौजूद थे। सभा में सर्वसम्मति से फेडरेशन के दार्जिलिंग हिल्स डिस्ट्रिकट कमेटी गठित की गई। दाíजलिंग एसी अधिनस्थ पांच ब्लाक क्षेत्र के एक सौ अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। सभा में महेश घोषको अध्यक्ष , सुरज मोथेको महासचिव लगायत 28 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की गई।

---------------

संगठन को सुदृढ़ करने पर जोर

संसू.मिरिक: सुके पोखरी सार्वजनिक भवन में भारतीय जनता पार्टी सुके ब्लाक मण्डल कमेटी के सांगठनिक सभा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा के सभापतित्व में संपन्न हुई। सभा में जिला स्तरके नेतृत्व ने संगठन को सुदृढ करने पर जोर दिया गया और केन्द्रीय स्तर से बूथ स्तर तक की राजनैतिक चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा सुके मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा ने सांगठनिक चर्चा करते हुए सांगठनिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने सभा में पार्टी के भावी कार्यक्रम के बारे मे चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टीने गोर्खा समुदाय के हित मे केन्द्रीय स्तरमे सक्रिय कार्य करनेका प्रतिबद्धता व्यक्त किया ।

---------

महिलाओं को सशक्त बनाना अतिजरूरी

संसू.मिरिक:भारतीय जनता पार्टी के मिरिक स्थित कार्यालय मे रविवार को भाजपा महिला इकाई की महत्वपूर्ण सभा हुई। महिला एकाई के दाíजलिंग जिला अध्यक्ष शिवानी दियाली सचिव सविता लोहार , और पूनम राई की मुख्य उपस्थिति में संपन्न सभा मे प्रतिष्ठा सुब्बाको मिरिक मण्डल अध्यक्ष, सारिका राई को मण्डल महासचिव , चयन किया गया। सभा के बाद शिवानी दियाली ने बताया कि , महिलाओं को सशक्त बनाना अत्यन्त जरुरी है। मण्डल में महिलाओं को अब की बार से और मजबूत किया जाएगा । ताकि गांव बस्ती शहर बाजार की महिलाओं को दक्ष बनाया जा सके । महिलाओं को राजनीति के अलवा खेलकूद समेत अन्य विषय में जागरुक करना जरुरी है।

सभा मे भाजपा के दाíजलिड जिल्ला समिति के महासचिव किशोर सिह , मिरिक मण्डल अध्यक्ष अमर राना मुख्यरुप मे उपस्थित थे।

-----------

एसएसबी जवानों ने किया पौधरोपण

संसू.मिरिक : महकमा के सीमावर्ती लोहागढ़ गांव मे रविवार को एसएसबी आठ बटालियन ए कम्पनी के जवानों ने वृक्षारोपण किया। सहायक निरीक्षक बी संतोष चन्द्र के नेतृत्व में लोहागढ़ सहित कटहरे बस्ती ,बडा च्यागा , छोटा च्यागा,पानीघट्टा आदिवासी बस्ती आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रव‌र्द्धन के लिए

वृक्षारोपण किया गया यह जानकारी सहायक निरीक्षक बी संतोष चन्द्रने दिया जानकारी विकास प्रधान ने दी।

chat bot
आपका साथी