राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के महानिदेशक सिक्किम के सीएम से मिले

सिक्किम में साइंस सेंटर एंड डिजिटल प्लानेटोरियम की स्थापना को ले चर्चा संसू.गंगटोक राष्ट्रीय ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:15 PM (IST)
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के महानिदेशक सिक्किम के सीएम से मिले
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के महानिदेशक सिक्किम के सीएम से मिले

सिक्किम में साइंस सेंटर एंड डिजिटल प्लानेटोरियम की स्थापना को ले चर्चा

संसू.गंगटोक: राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के महानिदेशक एडी चौधरी और निदेश एस. कुमार ने मंगलवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग (गोले) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास मिंतोकगाग में हुई इस मुलाकात में सिक्किम में कैटेगरी-2 साइंस सेंटर एंड डिजिटल प्लानेटेरियम स्थापना को लेकर चर्चा किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री तामाग ने इस प्रस्ताव को स्वागत जनाते हुए उक्त केंद्र दक्षिण सिक्किम के नंदुगाव में स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने इस परियोजना के साथ ही हर्बल मेडिकल और आध्यात्मिक उपचार के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र के विकास में सहयोग पहुंचेगा।

कैटेगरी-2 साइंस सेंटर एंड डिजिटल प्लानेटोरियम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के समर्थन में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

-------------

फोटो: अधिकारियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री गोले।

----------

--------------

------------

-------------

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के महानिदेशक एडी चौधरी और निदेश एस. कुमार ने मंगलवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग (गोले) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास मिंतोकगाग में हुई इस मुलाकात में सिक्किम में कैटेगरी-2 साइंस सेंटर एंड डिजिटल प्लानेटेरियम स्थापना को लेकर चर्चा किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री तामाग ने इस प्रस्ताव को स्वागत जनाते हुए उक्त केंद्र दक्षिण सिक्किम के नंदुगाव में स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने इस परियोजना के साथ ही हर्बल मेडिकल और आध्यात्मिक उपचार के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र के विकास में सहयोग पहुंचेगा।

कैटेगरी-2 साइंस सेंटर एंड डिजिटल प्लानेटोरियम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के समर्थन में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी